टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
दिल्ली, 14 अप्रैल, 2025
लोकसभा कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी कल मंगलवार दोपहर 15 अप्रैल को एकबार फिर गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर जारहे। सीडब्ल्यूसी सदस्य गुजरात कांग्रेस नेता जगदीश ठाकोर ने खास बातचीत में बताया कांग्रेस प्रमुख नेता राहुल गांधी कल 15 अप्रैल को अहमदाबाद में गुजरात कांग्रेस जिलाध्यक्षो तथा कांग्रेस राष्ट्रीय संगठन नेतृत्व द्वारा राजस्थान सहित तीन अन्य प्रदेशो के कांग्रेस नेताओं 112 एआईसीसी गुजरात विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए की बैठक लेने वाले हैं। जगदीश ठाकोर ने बताया, राहुल गांधी बुधवार को देश में सबसे पहले गुजरात के आदिवासी बाहुल्य जिले अरवड के जिला , ब्लॉक, मण्डल तक के कांग्रेस पदाधिकारियों की मीटिंग लेने की संभावना है। उसमें जिले सहित गुजरात में मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष के कामकाज, कैसे कांग्रेस जिले, संभाग में मजबूत संगठन बना सकते? का अरवड जिसे के जिला, ब्लॉक मण्डल पदाधिकारी से संवाद कर फीडबैक लेने की कवायद शुरू करने वाले हैं।
राजस्थान में 28 अप्रैल को कांग्रेस जिलाध्यक्षो की बैठक होने वाली है और उसमें कांग्रेस प्रमुख नेता राहुल गांधी के आने, कांग्रेस जिलाध्यक्षो से सीधा संवाद, फीडबैक लेने की संभावना है। राहुल गांधी बीते तीन दिनों 11-13 अप्रैल तक राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व पर्यटन स्थल पर ठहरे। लोकसभा कांग्रेस प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कल रविवार को रणथंभौर टाइगर रिजर्व से दिल्ली लौटते समय टाइगर रिजर्व के गेट पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छोटू लाल मीणा से मुलाकात की ओर कांग्रेस संगठन को लेकर फीडबैक लेने की कवायद की थी। राहुल गांधी से मुलाकात में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटू लाल मीणा ने कांग्रेस संगठन में उम्रदराज तथा निष्क्रिय नेताओं, पदाधिकारियों की छुट्टी कर,नये यूवा कांग्रेस नेताओं को जिले से ब्लॉक, मण्डल तक पदाधिकारी नियुक्त करने की आवश्यकता जताई है। साथ ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटू लाल मीणा ने कांग्रेस में लगातार दो तीन चुनाव हारने वाले नेताओं को आगे टिकट में मौका नहीं देकर नये को चांस देने का सुझाव दिया है। कांग्रेस प्रमुख नेता राहुल गांधी ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटू लाल मीणा को आश्वासन दिया कि वह अब कांग्रेस में ऐसा ही करने वाले हैं। राहुल गांधी ने रणथंभौर टाइगर रिजर्व में 11-12 अप्रैल को दो दिन तक टाइगर को रणथंभौर टाइगर रिजर्व के खुले साथ पर घूमने , टाइगर बच्चों के साथ अठखेलियां करते टाइगर को देखने की कवायद की है। राहुल गांधी के कल रविवार को सड़क मार्ग से रणथंभौर से दिल्ली लौटते समय अलवर एक मंदिर में कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली के जाने तथा भाजपा पूर्व विधायक आहुजा के कथित विवादित बयान देने को लेकर हुए आरोप प्रत्यारोप वाले अलवर के उस मंदिर में राहुल गांधी के रविवार को भगवान के दर्शन करने जाने का प्रोग्राम भी बनाने के संकेत मिले हैं। इसके मद्देनजर बकायदा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं अलवर पूर्व कांग्रेस सांसद भंवर जितेंद्रसिंह तथा कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व द्वारा कल रविवार को अलवर में राहुल गांधी के आने की तैयार करने के संकेत तक मिले हैं। लेकिन अचानक राहुल गांधी रणथंभौर से सीधे दिल्ली लौट गये तथा अलवर शहर, मंदिर में आये। राहुल गांधी अलवर नहीं रुके।कांग्रेस राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ओर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस संभाग प्रभारियो की उपस्थिति में सोमवार दोपहर में जयपुर पीसीसी भवन में प्रदेश के 200 में से करीब 70 कांग्रेस विधानसभा प्रभारियों ओर संभाग बैठक ले रहे हैं । बैठक में आला कांग्रेस नेता प्रदेश के 70 कांग्रेस विधानसभा प्रभारियों से अपने प्रभार विधानसभा क्षेत्र में अबतक कितने ब्लॉक, मण्डल की बैठके मुकम्मल करने,ओर नहीं हुई तो बकाया स्थान पर अबतक बैठक क्यों नहीं करने के कारण का वन-टू-वन प्रभारियों से फीडबैक लेने के संकेत मिले हैं। कांग्रेस नेता रंधावा ओर डोटासरा बीते दिन रविवार को कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गेसावत के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने मकराना गये थे। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आर. सी. चौधरी की सुपुत्री का भी 19 अप्रैल को शुभ विवाह का आयोजन है। उसमें भी प्रदेश एवं एआईसीसी नेताओं, पत्रकारों के शामिल होने की खासी संभावना है।

