स्काई फोर्स ने रिपब्लिक डे पर मचाया धमाल

टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
दिल्ली, 27 जनवरी, 2025

गणतंत्र दिवस के मौके पर ‘स्काई फोर्स’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की संडे को बंपर कमाई हुई है और ये फिल्म 50 करोड़ के पार हो गई है।
अक्षय कुमार काफी समय से एक अदद हिट को तरस रहे हैं, अब लग रहा है कि खिलाड़ी कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ उनके करियर के लिए संजीवनी बूटी साबित होगी। ‘स्काई फोर्स’ की ओपनिंग काफी अच्छी रही और वीकेंड पर भी इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है।
‘स्काई फोर्स’ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी तीसरे दिन किया ये कलेक्शन
‘स्काई फोर्स’ ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
अक्षय कुमार की साल 2025 की पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और काफी टाइम बाद खिलाड़ी कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है।
देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज होने का भरपूर फायदा मिला है।
इस बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो मैडॉक फिल्म द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन 15.3 करोड़ की कमाई की थी।
दूसरे दिन फिल्म ने 71.09 फीसदी की तेजी के साथ 26.30 करोड़ का कारोबार किया है।
इसी के साथ फिल्म ने दो दिन में 42 करोड़ की कमाई की
वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के तीसरे दिन रिपब्लिक डे को मौके पर 27.50 करोड़ का कारोबार किया है।
इसी के साथ ‘स्काई फोर्स’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 69.50 करोड़ रुपये हो गया है।
अक्षय की पिछली फिल्मों के मुकाबले ‘स्काई फोर्स’ ओपनिंग वीकेंड पर छाई
‘स्काई फोर्स’ अक्षय कुमार के डूबते करियर के लिए बड़ा सहारा साबित होती नजर आ रही है। इस फिल्म का ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन शानदार रहा है.150 करोड़ से 160 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों में 69 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्मों के मुकाबले ‘स्काई फोर्स’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस अच्छी है। अक्षय की पिछली फिल्मों का ओपनिंड वीकेंड कलेक्शन
‘स्काई फोर्स’ ने ओपनिंग वीकेंड पर किया 69.50 करोड़ का कारोबार..
बड़े मियां छोटे मियां ने ओपनिंग वीकेंड पर 38.07 का किया था कलेक्शन।
खेल खेल में की ओपनिंग वीकेंड की कमाई 15.05 करोड़ रुपये रही थी।
मिशन रानीगंज का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 12.6 करोड़ रहा था।
सिरफिरा ने ओपनिंग वीकेंड पर 12.50 करोड़ की कमाई की थी।