टुडे इंडिया ख़बर / संतोष वशिष्ठ
जयपुर, 8 अप्रैल, 2025

जवाहर कला केंद्र स्थित चतुर्दिक कला दीर्घा में 8 अप्रैल को राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट की चार दिवसीय कला प्रदर्शनी “प्रभावन” का शुभारंभ वरिष्ठ कलाविद भवानी शंकर शर्मा एवं नाथू लाल वर्मा ने किया।

प्रदर्शनी में 300 से अधिक चित्रकला, मूर्तिकला व व्यावहारिक कला के विद्यार्थियों की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं।

दर्शकों के अवलोकनार्थ प्रदर्शनी 11 अप्रैल तक दोपहर 2 बजे तक रहेगी। 9 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से महेश कुमावत की ओर से जलरंग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 10 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से दुर्गेश अटल के निर्देशन में चारकोल कार्यशाला का आयोजन होगा। प्रदर्शनी के दौरान स्कूल ऑफ आर्ट के विद्यार्थी लाइव पोट्रेट व कैरिकेचर का प्रदर्शन भी करेंगे।