सेंट एडमंड स्कूल के वार्षिकोत्सव में मेधावी स्टूडेंट्स हुए सम्मानित
स्कूल संस्थापक रणबीर सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 26 अक्टूबर, 2024
भक्ति और रचनात्मक दोनों ही रूप में स्टूडेंट के भीतर नवदुर्गा की शाश्वत शक्ति के जरिए देश प्रेम की अलख जगाई गई, अवसर था शनिवार को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में जवाहर नगर स्थित सेंट एडमंड स्कूल के रंगारंग वार्षिक उत्सव का।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद मां दुर्गा की वंदना से स्टूडेंट्स ने नवशक्तियों को मोहक अंदाज में नृत्य से पेश कर दर्शकों को आल्हादित कर दिया। जिसमें बच्चों ने नारी शक्ति की ईश्वरीय पवित्र शक्ति को नृत्य से प्रदर्शित करते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी।
विद्यालय के प्री प्राइमरी के छोटे-छोटे बच्चों के नृत्य में आकर्षक मुद्राओं ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया रंगारंग वार्षिक उत्सव में महिलाओं के समान अवसरों की वकालत करने वाली पहली महिला इंजीनियर तो दूसरी और ख्यात पार्श्व गायिका लता मंगेशकर, महिला लड़ाकू पायलट या फिर रानी लक्ष्मीबाई के उग्र रक्षा कौशल को नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत ही भावाभिव्यक्ति व नृत्य कौशल के साथ मंच पर प्रस्तुत कर तालिया बटोरी।
वार्षिकोत्सव के थीम नवदुर्गा के विभिन्न रूपों को स्कूल के स्टूडेंट्स ने नौ रूपों में शक्ति, सुरक्षा और शाश्वत ऊर्जा के रूप में मंच से जीवन प्रस्तुत किया।
समारोह के अंदर स्कूल के संस्थापक रणवीर सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
रंगारंग वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि जिला जज अनु अग्रवाल विशिष्ट अतिथि सीजीएम मेट्रोपॉलिटन कन्हैया पारीक सीजेएम नारायण प्रसाद मोहम्मद आजम और यह सीजेएम कृष्णा राकेश ने स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
स्कूल निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह वार्षिक उत्सव में नव ऊर्जा का संचार करेगा। साल 2025 में स्कूल का स्वर्ण जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
स्कूल की प्रिंसिपल अनु भाटिया ने बताया कि वार्षिकोत्सव की थीम नवदुर्गा के जरिए हम स्टूडेंट को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से परिचय करवाने के साथ-साथ उनमें शक्ति और साहस का ऊर्जा का संचार करना चाहते हैं।