टुडे इंडिया ख़बर / संतोष वशिष्ठ
जयपुर, 25 मार्च, 2025

जयपुर के आराध्य देव ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी की ओर से वाराणसी में 18 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।


मंगलवार को सुबह मन्दिर में ठिकाना मन्दिर श्री गोविन्द देव जी मन्दिर महन्त अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में कथा पोस्टर का विमोचन किया गया।


मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि इस मौके पर निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती महाराज, राजगुरु बिकानेर, मंगल भारती, नारायण शास्त्री, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, राकेश शर्मा, विशाल शर्मा, सकृष्ण कुमार शर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।


मन्दिर सेवा से जुड़े धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक श्री गोविन्द मठ वाराणसी में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य डा.प्रशान्त शर्मा व्यास पीठ से रसपान करायेंगे।
पाण्डेय ने बताया कि कथा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आराध्यदेव गोविन्द देव जी मन्दिर से 18 अप्रैल को शयन झांकी के बाद श्री गोविन्द मठ, वाराणसी के लिए भक्तों की बस रवाना होगी। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को प्रातः वाराणसी से अयोध्या श्री रामलला के दर्शन करते हुए भक्त जयपुर वापसी करेंगे।
पाण्डेय ने बताया कि कथा के दौरान भक्तों को मां गंगा नदी में पवित्र स्नान के साथ वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट, सारनाथ धमक स्तूप, सारनाथ संग्रहालय, पंचगंगा घाट, दरभंगा घाट, अशोका पिल्लर, मुंशी घाट, भारत माता मंदिर, और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, राम नगर किला, भारत कला भवन संग्रहालय, तुलसी मानस मंदिर, काशी कोतवाल के नाम से प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर, श्री दुर्गा माता मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, माँ अन्नपूर्णा मंदिर, विश्वनाथ मन्दिर, बीएचयू, तुलसी मानस मन्दिर, मृत्युंजय महादेव मन्दिर, के साथ , संस्कृत विश्वविद्यालय आदि को देखने का अवसर मिलेगा।
श्रद्धालुओं की आवास,भोजन व्यवस्था आदि पूर्ण कर ली गई है। भक्तों को जयपुर से एसी बस से रवाना किया जाएगा।