राइजिंग राजस्थान समिट के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन, निवेश और विकास पर हुई चर्चा

जैसलमेर के 34 गांवों से चयनित 108 बच्चों ने “पधारो म्हारे देश” से किया भावविभोर

टुडे इंडिया ख़बर/स्नेहा
जयपुर,10 दिसंबर,2024

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन की शुरुआत प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव (एनआरआर) से हुई। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश में निवेश के अवसरों और सरकार द्वारा दी जा रही विशेष सुविधाओं से अवगत कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत में बाड़मेर और जैसलमेर के 34 गांवों से चयनित 108 बच्चों ने “पधारो म्हारे देश” गाकर डेलीगेट्स और प्रवासी राजस्थानियों का स्वागत किया। इन बच्चों ने कई महीनों तक इस प्रस्तुति के लिए अभ्यास किया था। यह स्वागत प्रस्तुति समिट का भावनात्मक और सांस्कृतिक आरंभ बन गई।


प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति:
कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, और उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने स्वागत भाषण में प्रवासी राजस्थानियों को “टीम राजस्थान” का हिस्सा बताते हुए कहा कि आपका आपके घर में स्वागत है। जब आप घर आते हैं, तो यह एक त्योहार जैसा होता है। आपने राइजिंग राजस्थान समिट को त्योहार की तरह मनाया, इसके लिए धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें भारत को केवल एक बाजार मानती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सोच को बदल दिया है। अब भारत वैश्विक बाजार का नेतृत्व करने की ओर अग्रसर है।
उद्योग मंत्री राठौड़ ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट सिर्फ तीन दिनों का आयोजन नहीं है,यह एक निरंतर प्रक्रिया है। हमें मिलकर राजस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।”
राजस्थान सरकार की नीतियों पर जोर:
उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने निवेशकों के लिए लालफीताशाही खत्म करके लाल कारपेट बिछाया है।
उन्होंने बताया कि सरकार 21 नई नीतियां लेकर आई है, जो प्रदेश में निवेश और विकास को गति देने में सहायक होंगी।
महत्वपूर्ण सत्र और आगामी चर्चा:
समिट के दूसरे दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री
नितिन गडकरी के सत्र भी आयोजित किए गए:
निर्मला सीतारमण का सत्र: विषय: “सस्टेनेबल फाइनेंस: पब्लिक एंड प्राइवेट इन्वेस्टमेंट”साथ में: उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी
नितिन गडकरी का सत्र:विषय:
“सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट”साथ में: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
प्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी:
कॉन्क्लेव में प्रवासी राजस्थानियों ने प्रदेश में निवेश को लेकर उत्साह दिखाया। सरकार द्वारा पेश किए गए अवसरों और नीतियों को सराहा।