टुडे इंडिया ख़बर / ब्यूरो
मुंबई, 22 अप्रैल, 2025
मुंबई। जातिगत टिप्पणी से देश में वबाल मचने और कई थानों में FIR होने के बाद फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस मामले में माफ़ी मांग ली है। उन्होंने कहा कि, मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया था। मेरा परिवार मुझसे आहत है। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।
अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। उन्होंने फेसबुक पर गलती स्वीकार की और गुस्से पर काबू रखने का वादा किया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने जातिगत टिप्पणी को लेकर अब माफी मांग ली है। उन्होंने हाल में ही फुले फिल्म के बीच ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद वह बुरी तरह घिर गए थे। इतना ही नहीं, डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर तक हो गई थी। अब इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अनुराग कश्यप ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर माफी मांग ली है और अपनी गलती को लेकर रिएक्ट भी किया है। चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा है।
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट फेसबुक पर लिखा। जहां उन्होंने ये माना कि उन्होंने अपने गुस्से के चलते गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। उनके खुद के बहुत सारे दोस्त ब्राह्माण हैं और उन्होंने विवादित बोल से सबका दिल दुखाया है। ऐसे में वह आगे से अपने गुस्से पर काबू रखने की कोशिश करेंगे और सभी से माफी मांगते हैं।
अनुराग कश्यप का लंबा चौड़ा पोस्ट
मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रिब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुझे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी को घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अमर्याद भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुझे किसी बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।
क्या है विवाद
‘फुले’ फिल्म पर सेंसर बोर्ड की ‘कैंची’ चली थी जिसके बाद अनुराग कश्यप ने आगबबूला हो उठे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था, ‘धड़क 2 की स्क्रीनिंग पर सेंसर बोर्ड ने कहा था कि अब मोदी जी ने देश से जाति व्यवस्था खत्म कर दी है। इसी तर्क पर ‘संतोष’ को भी भारत में रिलीज नहीं होने दिया था। फिर अब ब्राह्मणों को ‘फुले’ से दिक्कत है। जब जाति व्यवस्था है ही नहीं। तो फिर ब्राह्मण होने का सवाल ही कहां उठता है। अगर जाति व्यवस्था कभी थी ही नहीं। तो फिर ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का अस्तित्व क्यों था? अब जिनको नहीं दिख रहा वो @#$%* हैं।”
हुई एफआईआर
इस बयान के बाद फिल्ममेकर की काफी किरकिरी हुई और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई। जहां आरोप लगा कि डायरेक्टर ने अभद्र टिप्पणी कर एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए हैं। वहीं, गीतकार मनोज मुंतशिर से लेकर गहना वशिष्ठ ने भी उनपर तीखा हमला बोला था।

