टुडे इंडिया खबर/स्नेहा
दिल्ली,2 अक्टूबर,2024
भारतीय जनता पार्टी की नई अध्यक्ष राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही होंगी !
दिल्ली बीजेपी कार्यालय के बाद यह खबर नागपुर के संघ कार्यालय से भी सूत्रों ने पुख्ता कर दी है। संजय जोशी का नाम दौड़ से बाहर हो गया है। गौरतलब है कि सोमवार को वसुंधरा राजे और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच फोन पर लंबी बात हुई। उन्होंने भागवत को बताया कि पीएम मोदी की तरफ से उन्हें बराबर मिलने को बुलाया जा रहा है, मगर उन्होंने उन्हें टाल दिया है।
उन्होंने बताया कि उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया, मगर उन्होंने स्पष्ट रूप से यह कहकर मना कर दिया कि संघ जो आदेश देगा वह उसके इतर नहीं जाएगी ।
संघ कार्यालय सूत्रों से पुख्ता खबर है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उनसे जब साफ तौर पर पूछा कि आप क्या चाहती हैं! मुख्यमंत्री बनना या राष्ट्रीय अध्यक्ष! तो राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी साफ शब्दों में कह दिया कि वह संघ के आदेश को ही सर्वोपरि मानेगी।
संघ प्रमुख भागवत व वसुंधरा के फोन पर बात करने के बाद अब यह तय हो गया है कि वसुंधरा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का संघ ने अंतिम फैसला कर लिया है! फैसला वसुंधरा को सुना भी दिया गया है ।
अब देखना यह है कि इस आदेश को अमली जामा कब पहनाया जाता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नवरात्र पर्व में कभी भी यह आदेश हो जाएंगे!
दूसरी तरफ यह भी देखा जा रहा है कि संघ के आदेश को भाजपा के सर्वेसर्वा मोदी और शाह क्या और किस तरह स्वीकार करते है। क्या विकल्प ढूंढते हैं, क्या फैसला लेते हैं।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.