1100 दीपकों से महाआरती एवं बसंती फूलों से पुष्प वर्षा
सामाजिक सरोकारों के उत्थान, पर्यावरण संरक्षण, नारी सशक्तिकरण एवं रोड सेफ्टी पोस्टर का विमोचन
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 2 फ़रवरी, 2025
श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा जयपुर की ओर से बसंत पंचमी खण्डेलवाल दिवस के पर्व पर रविवार 2 फ़रवरी को विशाल भव्य शोभायात्रा गंगामाता मंदिर स्टेशन रोड जयपुर से रवाना हुई। विभिन्न मार्गों से होती हुई यह शोभायात्रा श्री खण्डेलवाल वैश्य जातीय राममंदिर, हीदा की मोरी पहुंची।
श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा के अध्यक्ष रामकिशोर खुटेटा व शोभायात्रा का मुख्य संयोजक गिर्राज प्रसाद माणकबोहरा ने बताया कि शोभायात्रा में खण्डेवाल वैश्यबधु पीताम्बर (पीले वस्त्र) पहनकर सम्मिलित हुए।
शोभायात्रा स्टेशन रोड चांदपोल बाजार छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बडी चौपड़, रामगंज बाजार होते हुए हीदा की मोरी पहुंचकर सम्पन्न हुई।
शोभा यात्रा का शुभारंभ विधायक बालमुकुंद आचार्य ने किया। समापन स्थल पर श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा की ओर से मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि एवं अतिथियों का सम्मान किया गया। शोभायात्रा में बैंण्ड बाजे लवाजमे के साथ ही खण्डेलवाल वैश्य समाज के महापुरूषों की झांकी प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद कुलवाल एवं मंजु कुलवाल, विशिष्ठ अतिथि जगदीश दुसाद एवं कांता देवी दुसाद, मुख्य सहायोगी हरी मोहन डंगायच, ओमप्रकाश डंगायच, डालचंद गुप्ता नीलेश कायथवाल थे।
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से त्रिपोलिया बाजार स्थित सरगासुली के नीचे भव्य शोभायात्रा का पुष्प वर्षा की गई। वही, मंत्रोच्चार के साथ 1100 दीपकों से महाआरती की गई।
बसंतोत्सव एवं खण्डेलवाल दिवस को अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सशक्तिकरण के रूप में मनाया गया।
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नाटाणी एवं राष्ट्रीय प्रचार मंत्री नीरज नाटाणी ने बताया कि बसंतोत्सव एवं खण्डेलवाल दिवस पर आयोजित ऑनलाईन क्वीज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि भव्य शोभायात्रा के स्वागत के लिए खण्डेलवाल वैश्य समाज के पार्षदों सहित जयपुर शहर के क्षेत्रीय विधायकों एवं खण्डेलवाल वैश्य समाज के प्रबुद्धजनों की ओर से पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सशक्तिकरण के पोस्टर का विमोचन विधायक गोपाल शर्मा एवं महापौर हेरिटेज कुसुम यादव ने किया।
पोस्टर विमोचन में समिति के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, गोपाल लाल नाटाणी, ताराचंद नाटाणी, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद नाटाणी, समिति के संयुक्त सचिव हेमलता नाटाणी सहित समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में सम्मिलित सभी खण्डेलवाल वैश्य समाज के समाजबंधुओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
भव्य शोभायात्रा में रामकिशोर खुटेटा, रामस्वरूप तांबी, राजेन्द्र प्रसाद कुलवाल, रामअवतार बटवाडा, हरिमोहन खण्डेलवाल, गिर्राज प्रसाद मानकबोहरा संयोजक हरि शंकर सेठी, अशोक दुसाद, महेश तांबी, नरेश तांबी, रामशरण खुटेटा, गोविन्द नाटाणी, हेमराज कुलवाल, निर्वतमान अध्यक्ष दिनेश सेठी, पूर्व लोकायुक्त गोपाल लाल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल तांबी, हनुमान सहाय गुप्ता सहित महिला, सह संयोजिका उर्मिला झालानी, बीना मेठी, आशा डगांयच प्रियंका धोंकरिया, संतोष रावत, नीतु खण्डेलवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

