टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 10 मार्च, 2025
गुलाबी नगर के पिंक माहौल में इन दोनों पूरा जयपुर सिटी रंग बिरंगी गुलाल और रंगों से रंगा हुआ है हर और मंदिरों में और विभिन्न कॉलोनी और मोहल्ले में संस्थाओं की ओर से भी रंगारंग फाग उत्सव का माहौल नजर आ रहा है इसी कड़ी में शहर के मध्य स्थित नाटाणी भवन, मनिहारों का रास्ता, त्रिपोलिया बाजार में 250 वर्ष पूर्व पुराने भौम्याजी महाराज मंदिर में 12 मार्च को रंगारंग फूलों की होली के साथ फागोत्सव का आयोजन किया जायेगा। मन्दिर से जुड़े गोविंद नाटाणी ने बताया कि फागोत्सव का आयोजन विगत 250 वर्षो से निरंतर किया जा रहा है। फागोत्सव में भगवान का विशेष फूलों से श्रृंगार करने के साथ ही सामुहिक आरती का आयोजन भी किया जायेगा। फागोत्सव में लोक कलाकारों की ओर से होली के गीतो के साथ ही भौम्याजी के दरबार में गीतों की प्रस्तुति करने के साथ ही रंगारंग फूलों की एवं गुलाल की रंगोली के साथ फागोत्सव मनाया जायेगा।

