इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, दो हजार करोड़ कीमत की कोकीन बरामद; पकड़े गए तस्कर खोलेंगे बड़े राज
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की।
पुलिस के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोकीन की कीमत दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल फिलहाल नार्को-टेरर एंगल की जांच कर रही है।
टुडे इंडिया खबर/स्नेहा
दिल्ली,2 अक्टूबर,2024
राजधानी दिल्ली में यह अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ने जाने का दावा किया जा रहा है। फिलहाल पकड़े गए चारों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा कि आरोपित पूछताछ में बड़े राज खोल सकते हैं।
पुलिस के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोकीन की कीमत दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल फिलहाल नार्को-टेरर एंगल की जांच कर रही है।
राजधानी दिल्ली में यह अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ने जाने का दावा किया जा रहा है। फिलहाल पकड़े गए चारों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा कि आरोपित पूछताछ में बड़े राज खोल सकते हैं।
तस्करों के कब्जे से 562 किलो कोकेन और 40 किलो थाईलैंड का मेरवाना ड्रग्स बरामद किया है। एक किलो कोकेन की कीमत 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस हिसाब से बरामद ड्रग्स की कीमत पुलिस ने 5000 हजार करोड़ से ज्यादा होने का दावा किया है।
गिरफ्तार तस्करों में तुषार गोयल कार्टेल का सरगना है जो वसंत विहार का रहने वाला है। औरंगजेब, हिमांशु व भरत जैन नाम के तस्कर मुंबई से ड्रग्स लेने के दिल्ली आए थे।
पुलिस ने इनके कब्जे से पहले 15 किलो कोकेन बरामद किया। बाद में इनकी निशानदेही पर महिपालपुर के गोदाम में भारी मात्रा में कोकेन बरामद किया गया। ड्रग्स 23 कार्टून और आठ यूएस पोलो शर्ट के कवर के अंदर छिपाकर रखी गई थी। इस रैकेट को मिडिल ईस्ट का हैंडलर आपरेट कर रहा था।
दिल्ली से यह ड्रग्स अलग अलग शहरों से पहुंचाई जानी थी। हाल ही में ये दिल्ली में बरामद सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है, इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स किस वजह से मंगाई गई थी, क्या किसी बड़ी पार्टी या कान्सर्ट में इसका इस्तेमाल होना था इसकी सेल जांच कर रही है। फिलहाल नार्को टेरर एंगल सामने नहीं आया है।