खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को लेकर रोष..
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 5 फ़रवरी, 2025
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आव्हान पर 7 फरवरी 2025 को कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलक्टर जयपुर के समक्ष लगाए जा रहे धरने में राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ से जुडे जिलेभर के कर्मचारी शामिल होंगे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद ने बताया कि बोर्ड कर्मचारी संघ की समस्त जिला शाखा की ओर से मण्डलकर्मियों को इस धरने में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आव्हान किया गया है।
राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी एवं रमेश चन्द शर्मा ने बताया कि उक्त धरना केन्द्र एवं राज्य के करोडो कर्मचारी लंबे समय से एनपीएस का विरोध करते हुए ओपीएस लागू करवाने की मांग कर रहे है, जबकि केन्द्र सरकार ने एनपीएस की जगह यूपीएस लागू करने की ठान रखी है, जो महासंघ सहित किसी भी कर्मचारी संगठन को स्वीकार नहीं है। इसलिए आंदोलन आवश्यक हो गया है।
दूसरी ओर खेमराज कमेटी को सार्वजनिक तो किया, लेकिन आम कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी। उक्त खेमराज कमेटी का विरोध करते है। वही, सरकार संविदा प्रथा को लेकर आम कर्मचारियों को धोखे में रख रही है। जिससे केन्द्र ओर राज्य में अधिकांश रिक्त पद पडे है।
प्रदेश अध्यक्ष दशरथ कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद ने बताया कि सरकार की निजीकरण की नीति के तहत अनेक विभागों में पद समाप्त किए जा रहे है और संविदा पर भर्तीयां निकाली जा रही है। पुरानी पेंशन योजना की सुरक्षित निरंतरता वेतन विसंगतियां दूर करने पदौन्नति के अवसर बढाने और विभिन्न मांगों को लेकर 7 फरवरी को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बेनर तले जिला मुख्यालयों पर होने वाले धरने पर मण्डलकर्मी उपस्थित रहेंगे।

