टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 8 जनवरी, 2025
राजस्थान शिक्षक संघ(सियाराम) के मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा के 75वें जन्मदिन के अवसर पर संघ की समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से बुधवार को अभय परीक राज. उ.मा.बालिका विद्यालय गांधीनगर, जयपुर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
संघ के प्रवक्ता मुकेश मीणा ने बताया कि शिविर में सदस्य शिक्षक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे। इस मौके पर सह -भोज का कार्यक्रम भी रखा गया है l
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिला जयपुर की उप शाखा, जिला शाखा एवं प्रांतीय पदाधिकारी शामिल होंगे।