टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 5 जनवरी, 2025

राजधानी जयपुर में रविवार को संतोकबा दुर्लभ जी हस्पताल में डाक्टर्स चैस लीग का आक्शन संपन्न हुआ।
लीग के अध्यक्ष डा. नीरज भुटानी ने इस नीलामी का संचालन किया।
लीग के सचिव डा. ललित भरदिया ने बताया कि इस नीलामी द्वारा लगभग 150 खिलाड़ियों को 14 टीमों में बांटा गया।
लीग के सह सचिव डा. संजय सोगानी ने बताया कि विभिन्न वर्गों में भव्या गुप्ता, माया हाडा, लिनिशा लखेरा व रेहानुदीन पर सर्वाधिक बोली लगी।
लीग की सह संयोजक डा. अनुपमा सोनी ने बताया कि इस वार्षिक लीग में, अक्स लेजर सेंटर, अपेक्स , बेबीलोन, चिरंजीवी, गिरधर, मेडिस्पा, नियो, न्यूरो केयर, होप, डायबिटीज भवन, सूर्या, कल्ला, संतोकबा एवं सी के बिरला हस्पताल की टीम्स भाग लेंगी।
इस लीग के आर्बिटर, नेशनल आर्बिटर पुष्पेन्द्र चौधरी रहेंगे।
इस अवसर पर डा योगेश जोपाट, रजत दाधीच, सारिका लांबा, राजपाल, शिखा गर्ग, भरत सिंह, अब्दुल तनवीर, पीयूष भार्गव, शैलेष जैन, आयुषी, अरुन परतानी, कमल किशोर लखेरा, मनि दुबे व दिवाकर भार्गव भी उपस्थित रहे।