अब तक उपलब्ध फ्लैट्स की संख्या के अनुपात में 5 गुना से अधिक आवेदन हुए प्राप्त

टुडे इंडिया ख़बर / संतोष वशिष्ठ
जयपुर, 10 मार्च, जयपुर

राजस्थान आवासन मण्डल की एमएनआईटी योजना को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जयपुर में आशियाने का सपना देखने वाले हर आम और खास इस योजना में रुचि दिखा रहे हैं। जिसे देखते हुए एमएनआईटी योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मार्च किया गया था ।
एमएनआईटी योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। अब तक योजना के कुल उपलब्ध फ्लैट्स की संख्या के अनुपात में लगभग 5 गुना अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
होली के पर्व पर अपने आवास का सपना साकार करने के लिए शेष 5 दिनों में भी बड़ी तादाद में लोगों द्वारा योजना के तहत आवेदन करने की संभावना है।
कौन कर सकता है आवेदन
इस योजना में कुल 35 फ्लैट्स उपलब्ध है जिसके लिए एमएनआईटी में सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षक एवं अधिकारी/केन्द्र एवं राज्य सरकार के महाविद्यालय/उच्च शिक्षण संस्थान / स्किल डवलपमेंट कॉलेज / विश्वविद्यालय / मेडिकल कॉलेज / इंजीनियरिंग कॉलेज / पॉलिटेक्निक कॉलेज / प्रशिक्षण कॉलेज के सेवारत शिक्षक / एमएनआईटी के पूर्व छात्र या उनके पति / पत्नी जो वर्तमान में केन्द्र सरकार या राजस्थान सरकार में सेवारत / राज्य अथवा केन्द्र सरकार के चिकित्सालयों के सेवारत एवं सेवानिवृत्त डॉक्टर्स इसके साथ ही राज्य सरकार के पेमैट्रिक्स 14 और इससे अधिक एवं केन्द्र सरकार के श्रेणी “ए” सेवारत / सेवानिवृत्त अधिकारी भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
सुविधाओं से लबरेज़ है एमएनआईटी योजना
इस योजना में क्लब हाउस , बैंक्वेट हॉल • जिम , स्पा , स्विमिंग पूल , टेनिस कोर्ट • लैंड स्केपिंग • फ़ायर फाइटिंग सिस्टम इंडोर गेम्स , गेस्ट हाउस , रेन वॉटर हार्वेस्टिंग एलईडी लाइट्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं ।
यह है आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन के लिये RHB की वेबसाइट rhb.rajasthan.gov.in देखें।
अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नम्बर : (कार्यालय समय में प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक) 0141-2744688, 2740009, 9460254319, 6376868696 एवं 9461054291 से सम्पर्क करे।