टुडे इंडिया खबर/ब्यूरो
जयपुर,5 अक्टूबर,2024

एलन कॉलेज ऑफ डिजाइन में 2024 की फ्रेशर्स और फेयरवेल पार्टी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
यह पार्टी हर साल की तरह इस बार भी फ्रेशर्स के स्वागत और ग्रेजुएट हो रहे छात्रों को विदाई देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। कार्यक्रम में छात्रों की शानदार वॉक, टैलेंट राउंड और विभिन्न प्रतियोगिताओं ने समां बांध दिया। पार्टी में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

फ्रेशर्स की शानदार वॉक और टैलेंट शो
पार्टी की शुरुआत इस वर्ष एडमिशन लेने वाले फ्रेशर स्टूडेंट्स की वॉक से हुई, जिसमें उन्होंने मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर टाइटल के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। फ्रेशर्स की वॉक ने पूरे कार्यक्रम में एक अलग ही जोश भर दिया, और उनकी मेहनत और आत्मविश्वास की झलक साफ नजर आई। प्रतियोगिता में मिस्टर और मिस फ्रेशर का चयन वॉक, टैलेंट राउंड और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया गया।
इस बार के मिस फ्रेशर का टाइटल लक्ष्या शर्मा ने जीता, जिन्होंने अपनी आत्मविश्वास भरी प्रस्तुति और असाधारण टैलेंट से सभी का दिल जीत लिया। वहीं आकाश ने अपनी जबरदस्त पर्सनैलिटी और बेहतरीन प्रदर्शन से मिस्टर फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया। दोनों को विशेष रूप से जज किया गया और उनके प्रदर्शन की सराहना की गई।
फेयरवेल सेरेमनी में ग्रेजुएट छात्रों को मिला सम्मान
फ्रेशर्स पार्टी के साथ ही एलन कॉलेज में फेयरवेल सेरेमनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन छात्रों को सम्मानित किया गया जो अपनी डिग्री पूरी कर कॉलेज से विदा हो रहे हैं। मिस्टर और मिस फेयरवेल का चयन छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों, कॉलेज की गतिविधियों में उनकी भागीदारी, और उनकी मेहनत के आधार पर किया गया। इस बार सौम्या अग्रवाल को मिस फेयरवेल और आयुष माहेश्वरी को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से सम्मानित किया गया। दोनों छात्रों ने अपने अकादमिक और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर यह खिताब हासिल किया।
इसके अलावा, “प्राउड एलेनाइट” और “गोल्ड ऑफ एलन” जैसे विशेष टैग भी छात्रों को दिए गए, जिन्होंने अपने कॉलेज के वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन सभी छात्रों ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से कॉलेज और अपने साथियों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।
जाने-माने जजों की मौजूदगी
इस शानदार आयोजन में जजों के पैनल में प्रसिद्ध डिजाइनर राहुल सैनी और असरुमो ब्रांड की संस्थापक रूपल सैनी शामिल थे। इनके साथ एलन स्टूडेंट काउंसिल की पैट्रन ईशा शर्मा और प्रीति राखियानी ने भी जज की भूमिका निभाई। सभी जजों ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
डायरेक्टर का संबोधन और शुभकामनाएं..
पार्टी के अंत में एलन कॉलेज के डायरेक्टर राम यादव ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने नए आए छात्रों का कॉलेज में स्वागत किया और उन्हें कॉलेज के नियमों और संस्कृति से परिचित कराया। साथ ही, फेयरवेल के लिए ग्रेजुएट हो रहे छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम ने न सिर्फ छात्रों के लिए एक यादगार पल बनाया बल्कि उन्हें अपने कॉलेज जीवन के नए अध्याय को उत्साह के साथ शुरू करने के लिए प्रेरित भी किया।