टुडे इंडिया खबर/ब्यूरो
जयपुर,5 अक्टूबर,2024

अलंकार महिला पीजी महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित फ्रेशर पार्टी यूफोरिया-2024 में नवोदित स्टूडेंट्स ने वेस्टर्न म्यूजिक पर हिप हॉप व सालसा ओर राजस्थानी गानों पर आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति से सभी को थिरका दिया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना पर मोहक नृत्य प्रस्तुति के बाद सीनियर्स स्टूडेंट्स ने नवोदित स्टूडेंट्स का स्वागत किया।
समारोह में पीजी से आर्ची सोनी व यूजी से तान्या यादव को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। नगर निगम , ग्रेटर की आयुक्त रुक्मणि ने विजेता स्टूडेंट्स को ताज पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत मे कॉलेज प्राचार्या डॉ.कुसुम चौधरी ने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर नवोदित स्टूडेंट्स की वेलकम पार्टी में फैशन की दुनिया के रंग बिखेरती छात्राओं ने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स में कैटवॉक कर सभी की दाद हासिल की।

फैशन का है ये जलवा.. ओर झूंठी खाई थी कसम,जो निभाई.. गानों पर सिजलिंग कॉस्ट्यूम्स का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने एक से एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
कॉलेज निदेशक आनंद स्वरूप ने कॉलेज का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया।
इस मौके पर कॉलेज का समस्त स्टाफ, जूनियर एवं सीनियर विद्यार्थी भी मौजूद थे।