‘अभिव्यक्ति भारत की वेंचुरा -2k24 में दिखी सनातन विचारधारा…
एस आर एन. इन्टरनेशनल स्कूल, जगतपुरा में धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव “वेंचुरा-2024’….
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 27 अक्टूबर, 2024
एस आर एन इन्टरनेशनल स्कूल, जगतपुरा का वार्षिक उत्सव ‘अभिव्यक्ति भारत की पर आधारित वेंचुरा -2k24 एवं अवार्ड सेरेमनी उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डायरेक्टर जरनल ऑफ पुलिस एंटी करप्शन ब्यूरो, राजस्थान डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा, विशिष्ट अतिथि रीजनल ऑफिसर सीबीएसई अजमेर रीजन श्याम कपूर, विशेष अतिथि एस आर-एन-इन्टरनेशनल स्कूल की पूर्व छात्रा डॉ.तान्या पुरोहित व विद्यालय समीति के अध्यक्ष रवि शंकर ने वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर विधार्थियों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में मेघावी तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ‘गणेश वंदना, सरस्वती वंदना व लक्ष्मी वंदना’ से हुआ।
जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका से गणेश महिमा, सरस्वती माँ का वन्दन व अष्ट लक्ष्मी के रुपो की प्रस्तुति दी।
विधार्थियों ने स्कूल में अग्रेजी नाटक ‘इन्टरनेशनल फोरम “के
माध्यम से विवेकानन्द की सनातन विचार धारा को प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति की अलख जगाई। जिसमें ‘अतिथि देवो भवः’ का प्रदर्शन कर वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को साकार कर विश्व बन्धुत्व का संदेश दिया।
बंजरंगबली की अदम्य शक्ति” नृत्य के द्वारा महावीर की मनमोहक प्रस्तुति दी व बजरंगबली के पंचमुखी स्वरुपों को प्रस्तुत कर उनके बाल रुप से लेकर चिरंजीवी होने के रूपो को दिखाया गया।
छात्राओं ने ‘नारी शक्ति का नाद’ बेटी हमारी संस्कृति का गौरव, हमारे देश की शान तथा उनकी अटूट भावना व उत्साह की विचार धारा को पृथ्वी से लेकर आकाश तक अलग-अलग क्षेत्रों में उनके योगदान को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
नृत्य नाटिका ‘कल्कि अवतार’ के माध्यम से वच्चों ने कलयुग के कल्कि अवतार द्वारा धर्म की स्थापना का संदेश दिया।
‘द ग्लोरी ऑफ स्पोर्ट्स चैंपियन्स नृत्य के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में खेल के महत्व के साथ हमारे देश के विजेता खिलाडियों के प्रति सम्मान दर्शाया। चन्द्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि के माध्यम से उनके महान व्यक्तित्व, बलिदान, त्याग, पराकम, शौर्य की गाथा व देश के प्रति समर्पण की भावना को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुति दी।
‘कलर्स ऑफ जॉय’ के माध्यम से नन्हें बच्चों ने खुशहाल बचपन जीने का संदेश देने के साथ-साथ जीवन जीने के विभिन्न रंगों का भी संदेश दिया।
‘माय पापा माय सुपरहीरो’ प्रस्तुति द्वारा नन्हें बच्चों ने जीवन के विभिन्न पहलुओं को अपनी मासूमियत के साथ एक्ट करते हुए प्रस्तुत किया।
जिसके माध्यम से बच्चे काल्पनिक कैरेक्टर की तरफ प्रभावित न होकर अपने माता पिता से सीखकर अपने संस्कारो को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।
‘श्री शीश गंज गुरुद्वारा’ के इतिहास को डांस ड्रामा द्वारा प्रस्तुत कर सिखों के नवे गुरु गुरु तेग बहादुर सिहं के बलिदान को दर्शाया।
समारोह में मुख्यातिथि व अन्य सम्मानित अतिथियों ने विद्यालय में शैक्षणिक व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को विद्यालय द्वारा गोल्ड मैडल व स्कोलरशिप एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने शैक्षणिक खेल कूद सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्रो में उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी व देश की रक्षा अखंडता व विकास में भागीदार बनने के लिए आवाहन किया।
उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत अनुशासन व लगन से जिन्दगी में किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अतः विधार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत लगन व अनुशासन से उन्हें हासिल करना चाहिये।
विद्यालय प्राचार्या पल्लवी टंडन ने वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की।
विद्यालय की सीबीएसई विंग डायरेक्टर उषा शर्मा भी उपस्थित थी।