राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की मांग पर राजधानी में जिला शिक्षा अधिकारी ने किया नवाचार

शिक्षक हितार्थ प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 19 अक्टूबर, 2024

राज्य में विभिन्न विभागों की होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में एक साथ कई चरणों में एग्जाम कराए जा रहे हैं। जिसमें प्रत्येक दिन दो पारी में दो चरण की परीक्षा कराई जाती हैं।
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि ऐसा ही आगामी दिनों में होने वाली सीईटी प्रतियोगिता परीक्षा में भी ऐसा होने जा रहा है। जिससे एक शिफ्ट की ड्यूटी के लिए शिक्षकों को करीब ढाई घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होता है तथा परीक्षा के बाद आधे घंटे बाद तक कार्य करना होता है।
ऐसे करीब 6 घंटे एक पारी की परीक्षा में शिक्षक को समय लगता है और शिक्षकों को दोनों पारी में ड्यूटी लगाई जा रही है जिससे करीब 12 से 13 घंटे वह कार्य करने के लिए बाध्य हो‌ रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रायः देखा जा रहा है कि केवल तृतीय श्रेणी शिक्षकों को ही इन प्रतियोगिता परीक्षा में वीक्षक की ड्यूटी हेतु लगाया जा रहा है। ऐसे में दो या तीन दिन तक 12 से 13 घंटे ड्यूटी करना शिक्षकों के अधिकार के विपरीत है। और क्षतिपूर्ति अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है।


राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध में शिक्षा सचिव, कर्मचारी चयन बोर्ड को ज्ञापन देकर मांग की गई थी कि तृतीय श्रेणी से लेकर व्याख्याता तक सभी की वीक्षक ड्यूटी लगाई जाए ताकि और इन वीक्षक ड्युटियों में प्रथम पारी के शिक्षक अलग हो तथा द्वितीय पारी के शिक्षक अलग लगाया जाए, ताकि शिक्षकों को 12 से13 घंटे कार्य करने से निजात मिल सके। तथा शिक्षकों कार्यरत स्थान ब्लाक तथा निवास स्थान का विशेष ध्यान रखते हुए वीक्षक कार्य हेतु लगाया जाए।
संगठन ने जिला शिक्षा अधिकारी ,मुख्यालय को ज्ञापन सौंपकर मांग कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के अलावा भी अन्य कैडर के शिक्षकों की वीक्षक ड्यूटी लगाई जाए तथा प्रत्येक पारी के लिए अलग-अलग शिक्षक ही वीक्षक होने चाहिए।
विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि संगठन के प्रतिनिधि मंडल की आग पर इस बार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक(मुख्यालय) जयपुर ने जयपुर में नवाचार कर प्रदेश में पहली बार राजधानी जयपुर में अलग-अलग पारी के दौरान अलग-अलग वीक्षक को ड्यूटी की जिम्मेदारी सौंपी है। ताकि शिक्षकों को इतनी लम्बी ड्यूटी से निजात मिल सकेगी ।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) जयपुर सुनील सिंघल एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने वार्ता में बताया प्रयास कठिन था लेकिन शिक्षक हितों में चार दिन तक ड्यूटी लगाने की एक्सरसाइज करने पर ये नवाचार कर पायें।