नेट थिएट पर तबला तालीम
टुडे इंडिया ख़बर/ स्नेहा
जयपुर,14 दिसंबर, 2024
नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को सुप्रसिद्ध तबला कलाकार पं. परमेश्वरलाल कथक के निर्देशन में तीन तबलो पर उंगलियों का ऐसा जादू चला की तबले पर एक-एक बोल पर दर्शक वाह-वाह कर उठे l
नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया की उभरते तबला कलाकार धीरज कथक और पंकज पवार तथा स्वयं पं. परमेश्वर लाल कथक ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत एकहथी पेशकार, चाला उपज कायदा, तिरपली उठान, चक्करदार गत,परन, रेला और लहरी लगी, कवित फरमाइशी मुखड़ा, गणेश परण, कुछ बंदिश अजराहा बनारस, पंजाब, फर्रुखाबाद दिली आदि का कायदा बजाकर लोगों की तालियां बटोरी।
इसके बाद सभी ने अपने तबला वादन में मध्यलय में परण, कुछ लय और लगी लड़ी, तिरकिट बजाई और जयपुर घराने की कुछ गते परण पर उंगलियों का ऐसा जादू चलाया कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए l
इनके साथ हारमोनियम पर संगीतज्ञ सांवरमल कथक ने सुरीली संगत से कार्यक्रम को सफल बनाया l
कार्यक्रम का संचालन वायलिन वादक गुलजार हुसैन ने किया l
कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी, कैमरा मनोज स्वामी, साउंड मिहिजा शर्मा, मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही l