सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव सम्पन्न
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 8 फ़रवरी, 2025
सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित भव्य वार्षिक उत्सव “अतुल्य भारत” में स्टूडेंट्स ने भारत के सांस्कृतिक वैभव को मनमोहक नृत्यों में समाहित कर सभी को आल्हादित कर दिया।
इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधता को प्रस्तुत करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश पटेल ने अपने संबोधन में भारत की महान विरासत और युवा पीढ़ी की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत को समझना और आगे बढ़ाना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है।
इस अवसर पर गुजराती समाज के सदस्य करण सोलंकी भी विशेष अतिथि थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभर की विविध कलाओं, लोकनृत्यों, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से “अतुल्य भारत” की झलक प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावकगण और गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

