टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 25 जनवरी, 2025
, “यह कैंप न केवल छात्रों के कौशल को निखारेगा, बल्कि उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी कराएगा।” यह कहना है जयपुर कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन एंड साइंस, कूकस की प्राचार्या डॉ.मधु बाला शर्मा का।
वे शनिवार को कॉलेज में आयोजित सामाजिक उपयोगी उत्पादक कार्य कैंप(SUPW Camp) के समापन पर स्टूडेंट्स को संबोधित कर रही थी

मौका था जयपुर कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन एंड साइंस, कूकस, जयपुर स्थित महाविद्यालय में 20 जनवरी से कॉलेज परिसर में आयोजित सामाजिक उपयोगी उत्पादक कार्य कैंप (SUPW Camp) के समापन पर पारितोषिक वितरण का।
उन्होंने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक सेवा, आत्मनिर्भरता और कौशल विकास को बढ़ावा देना था।
कैंप का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.मधु बाला शर्मा ने किया।
कैंप में छात्रों को समाज सेवा और उपयोगी कार्यों के महत्व को समझाया गया।
कैंप में छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों के तहत हस्तकला, टीई एंड डाई , ज्वेलरी मेकिंग, लिप्पन आर्ट, बॉटल आर्ट, शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक आदि में भाग लिया।
छात्रों ने उत्साह के साथ हर गतिविधि में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और जिम्मेदारी का प्रदर्शन किया। शिक्षकों और आयोजकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
मुख्य अतिथि सरस्वती शिक्षा संस्थान की प्राचार्या डॉ.अर्चना कुलश्रेष्ठ ने समापन समारोह में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम उनके व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर ललित सरावगी, इनेश सरावगी ने कार्यक्रम के अंत में छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पारितोषिक वितरण किए।
इस अवसर पर JEC ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की डीन, प्राचार्य एवं व्याख्याता गण उपस्थित रहे।

