टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 9 दिसम्बर,2024

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की पहली शाम सांस्कृतिक धरोहर और सुरों के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या में मशहूर गायक सोनू निगम की मंत्रमुग्ध कर देने वाली लाइव प्रस्तुति ने देशी-विदेशी मेहमानों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान की वीरगाथाओं और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित लाइट और साउंड शो से हुई। इसमें महाराणा प्रताप के त्याग, पृथ्वीराज चौहान के शौर्य और मीरा बाई की भक्ति को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया।
यह शो राज्य की समृद्ध परंपरा और गौरवशाली इतिहास को दर्शाता हुआ एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।
सोनू निगम की प्रस्तुति ने बांधा समां:सोनू निगम ने अपने मशहूर गीतों जैसे “मेरा रंग दे बसंती चोला,” “सरफरोशी की तमन्ना,” “मैं शायर तो नहीं,” और “क्या पता हम में है कहानी, या है कहानी में हम” से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके सुरों ने सांस्कृतिक संध्या को संगीतमय कर दिया, और हर कोई इस अद्भुत शाम का हिस्सा बनकर भाव-विभोर हो गया।
कार्यक्रम में राजस्थान की “पधारो म्हारे देश” की परंपरा और अतिथि सत्कार ने देशी-विदेशी मेहमानों को भाव-विभोर कर दिया।
समिट में भाग लेने आए उद्योगपतियों, निवेशकों और डेलीगेट्स ने राज्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति और मेहमाननवाजी की सराहना की।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत, और मंत्री परिषद के कई सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही, देश-विदेश से आए उद्योगपति और निवेशक भी इस सांस्कृतिक संध्या का हिस्सा बने।
यह आयोजन राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध इतिहास को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का एक शानदार प्रयास था। समिट के आयोजकों ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के औद्योगिक विकास के साथ-साथ उसकी सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर किया।