ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का तीसरे दिन ही समापन..
भीड़ को देखते हुए रोकी गई शिव महापुराण कथा, जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ की सजग़ता की वजह से टल गई एक बड़ी घटना
राज्य सरकार से 40 हजार संख्या की परमिशन ली थी आयोजकों ने
टुडे इंडिया ख़बर / संतोष वशिष्ठ
जयपुर, 3 मई, 2025
जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर के तौर पर विधाधर नगर स्टेडियम पर आयोजित कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के तीसरे दिन ही समापन होने की घोषणा है।
विद्याधर नगर में भीड़ ज्यादा होने की वजह से शिव महापुराण कथा का शनिवार को समापन हो गया है।
गौरतलब है कि 20 हजार क्षमता के स्टेडियम परिसर में कथा के लिए आयोजकों ने प्रशासन को अंधेरे में रखकर 40 हजार भक्तों के आने की परमिशन ली थी।
जबकि, 1 मई से शुरू हुई कथा में देशभर से करीब 1 लाख से अधिक भक्त प्रतिदिन जयपुर कथा स्थल पहुंच रहे थे।
आयोजकों की गंभीर लापरवाही से जहां भक्तों के साथ चेन चोरी, आभूषण चोरी व लूटपाट की घटनाएं चार दिन से लगातार हो रही है। वही, विद्याधर नगर स्टेडियम में लोगों की भरी हुई खचाखच भीड़ से पुलिस को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
मुख्य सड़क से लेकर स्टेडियम तक पैर रखने की जगह नहीं थी।
जबकि, शिव महापुराण कथा आयोजकों ने सिर्फ 40000 लोगों के आने की ही परमिशन ली।
जबकि, रोजाना आ रही थी करीब डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा लोगों की भीड़।
यही कारण रहा कि पुख्ता व्यवस्था और इंतेजामत नहीं होने की वजह से स्वयं कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंच से की कथा के समापन की घोषणा कर दी। जबकि कथा एक से 7 मई तक होना था।
इतनी भीड़ को देखते हुए आयोजकों ने नहीं कथा स्थल पर पुख्ता इंतेजामत नहीं किए थे।
चार दिन से स्टेडियम परिसर व आसपास भगदड़ जैसी स्थिति बनी हुई थी।
लगातार पिछले दो दिनों से पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने में बड़ी दिक्कत आ रही थी।
इसके बाद शनिवार को बढ़ती भीड़ को देखते हुए जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने आयोजकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने आयोजकों के साथ मीटिंग करते हुए अव्यवस्था फैलने की बात कही और शिवमहापुराण कथा को तुरंत प्रभाव से समापन कराने की ओर इशारा किया।
शिव महापुराण कथा के आयोजन को भीड़ को देखते हुए तत्काल प्रभाव से रोका गया। जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ की सजग़ता की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति और जनहानि होने जैसी घटना टल गई। जयपुर कमिश्नर ने समय पर बड़ा निर्णय लेते हुए अप्रिय घटना से बचाव किया है।

