टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 11 जनवरी, 2025
राज्य के बीएड कॉलेजों में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के लिए स्कूलों का आवंटन 15 से 20 जनवरी के बीच होगा।
इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी को पूरी हो चुकी है।
स्कूल आवंटन के बाद अभ्यर्थियों को 10 दिन में संबंधित स्कूलों में कार्य ग्रहण करना होगा।
यदि किसी अभ्यर्थी को कोई समस्या है तो वह अपनी परिवेदना 10 दिन के अंदर दर्ज कर सकेंगे।सबसे अच्छे ऑनलाइन कोर्स
परिवेशना निस्तारण के लिए राज्य स्तर व जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। बीएड प्रथम वर्ष और डीएलएड प्रथम वर्ष के अभ्यर्थी इंटर्नशिप के लिए द्वितीय चरण के आवेदन अब 1 से 7 मार्च के बीच कर सकेंगे। इन्हें स्कूल का आवंटन 8 से 13 मार्च के बीच होगा।

