रोटेरियनो ने मां की आराधना में खनकायें डांडिये
कलाकारों का किया सम्मान

टुडे इंडिया खबर / स्नेहा

दिल्ली, 4 अक्टूबर, 2024


नवरात्र के उपलक्ष में रोटरी क्लब जयपुर द्वारा नवरात्र अर्चना का आयोजन रोटरी सभागार में किया गया । क्लब अध्यक्ष गिरधर माहेश्वरी तथा कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र जैन पारस ने बताया की मां की आराधना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।उसके बाद दिव्यांशी कावा ने आओ जी आओ मारे हिवडे रा पावणा से नृत्य की प्रस्तुति दी, लोक भजन म्हारो हेलो सुनो जी रामापीर आयुषी कावा ने प्रस्तुत किया।जयपुर घराने के चौथी पीढ़ी के कलाकार तेजकरण कावा के निर्देशन में दिव्यांशी कावा, आयुषी कावा ने नृत्य एवं गायन की शानदार प्रस्तुतियां दी । हारमोनियम पर जयकरण कावा, मंजिरे पर ओम कावा तथा तबले पर तेजकरण कावा ने संगत की। विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश थापर,डां सलोनी थापर ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये ।नृत्य गुरु पंडित राजेंद्र राव की सुंदर कोरियोग्राफी में कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया ।रोटेरियन शिल्पा बेंद्रे ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में सभी ने डांडियों की सुमधुर लहरी पर भाव विभोर हो कर सामूहिक नृत्य‌ किया।कार्यक्रम के सहभागी रोटरी क्लब बापूनगर के आभार से समापन हुआ