टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 27 अक्टूबर, 2024

राजस्थान हाईकोर्ट ने रविवार को राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (आरजेएस) का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
हनुमानगढ़ की राधिका बंसल ने पहले प्रयास में टॉप कर राज्य का नाम रोशन किया है। टॉप-10 अभ्यर्थियों में 9 बेटियां शामिल हैं, जिससे महिलाओं की मजबूत उपस्थिति का प्रमाण मिलता है। ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी के तनुराग सिंह चौहान ने 187.5 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
इस भर्ती में कुल 222 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है, जिसमें जनरल कैटेगरी से 92, एससी से 35, एसटी से 24, ईडब्ल्यूएस से 21, ओबीसी-एमबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) से 45, और एमबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) से 5 कैंडिडेट्स पास हुए हैं।
राधिका बंसल, जो नाथावाली थेड़ी गांव, हनुमानगढ़ की निवासी हैं, ने 12वीं के बाद से ही जज बनने का सपना देखा और एलएलबी करने के बाद आरजेएस की तैयारी शुरू की। आरजेएस मुख्य परीक्षा-2024 के परिणाम को लेकर 99 अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि परीक्षा का परिणाम जल्दबाजी में जारी किया गया है और उनकी मांग है कि अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच भाषा विशेषज्ञों द्वारा कराई जाए। हाईकोर्ट ने 1 अक्टूबर को परिणाम घोषित करते हुए 638 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया था, लेकिन कई असफल अभ्यर्थियों के अनुसार उनके अंग्रेजी पेपर में केवल 0 से 10 अंक दिए गए हैं, जो कि सही नहीं है।
18 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट से जवाब मांगा और याचिकाकर्ताओं की आंसर शीट तलब की है।
कोर्ट ने 21 अक्टूबर को फिर से मामले की सुनवाई की और ऐसे अभ्यर्थियों के लॉ पेपर के नंबर भी मांगे जिनके अंग्रेजी निबंध पेपर में 0 से 15 नंबर आए हैं।