टुडे इंडिया ख़बर/स्नेह
जयपुर, 2 दिसंबर, 2024
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों के तहत सोमवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में राजस्थान सरकार के 150 से अधिक अधिकारियों और 250 से अधिक छात्र वॉलंटियर्स के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रोटोकॉल और संपर्क (लाइजनिंग) कार्यों के लिए अधिकारियों और वॉलंटियर्स को प्रशिक्षित करना था, ताकि 9-11 दिसंबर को होने वाले इस समिट का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम की मुख्य बातें
इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के शासन सचिव डॉ. जोगा राम, उद्योग विभाग के आयुक्त रोहित गुप्ता और बीआईपी के अतिरिक्त आयुक्त सौरभ स्वामी ने भाग लिया। उन्होंने समिट के दौरान अधिकारियों और वॉलंटियर्स की जिम्मेदारियों और कार्यों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र वॉलंटियर्स जयपुर के जेईसीआरसी विश्वविद्यालय, पूर्णिमा विश्वविद्यालय, और अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े हुए हैं।
प्रोटोकॉल और लाइजनिंग ड्यूटी के तहत क्या जिम्मेदारियां सौंपी गईं?
अधिकारी और वॉलंटियर्स जयपुर हवाई अड्डे पर समिट में आने वाले गणमान्य व्यक्तियों और निवेशकों का स्वागत करेंगे।
होटल और आयोजन स्थल तक आगंतुकों के आगमन व प्रस्थान की व्यवस्था संभालेंगे।
वॉलंटियर्स को पंजीकरण डेस्क, हेल्प डेस्क, पार्किंग क्षेत्र, रात्रिभोज और सांस्कृतिक स्थलों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजस्थान की मेहमानवाजी को आगे बढ़ाने का प्रयास
उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने कहा, “राजस्थान अपनी मेहमाननवाजी और ‘अतिथि देवो भव’ की भावना के लिए जाना जाता है। यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम अधिकारियों और वॉलंटियर्स को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराने और समिट को सफल बनाने के लिए आयोजित किया गया है।”
समिट की प्रमुख झलकियां
समिट में देश-विदेश के बड़े निवेशक, उद्योग जगत के दिग्गज और विभिन्न देशों के राजनयिक हिस्सा लेंगे।
समिट के दौरान महिला उद्यमिता, जल सुरक्षा, सस्टेनेबल एनर्जी, स्टार्टअप्स, पर्यटन और अन्य विषयों पर थीम आधारित सत्र आयोजित होंगे।
राजस्थान सरकार ने अब तक 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
राइजिंग राजस्थान का उद्देश्य
ग्लोबल समिट का उद्देश्य निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आकर्षित करना, उद्योगों को बढ़ावा देना और राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है। इस समिट में राजस्थान की व्यापार-अनुकूल नीतियों, निवेश के अवसरों और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया जाएगा।