रॉयल थाइलैंड एम्बेसी तथा जेम्स एंड ज्वेलरी इंस्टिट्यूट, थाइलैंड (GIT) के दल ने किया खजाना महल म्यूज़ियम विजिट..

टुडे इंडिया खबर/ब्यूरों
जयपुर,5 अक्टूबर,2024

गहरे पानी का होद ओर राम नाम लिखे वजनदार तैरते पत्थर, थाईलैंड से आए दल के जिस भी सदस्य ने ये देखा, तो उसे भगवान राम का त्रेतायुग याद आ गया। मौका था शनिवार को जेम्स एंड ज्वेलरी इंस्टिट्यूट, थाइलैंड (GIT) के 15 सदस्यीय दल तथा रॉयल थाइलैंड एम्बेसी के सदस्यों के नाहरगढ़ किले में स्थित म्यूज़ियम खजाना महल के विजिट का।
खजाना महल के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि म्यूजियम विजिट पर आया दल रामसेतु के तैरते पत्थर और दुनिया की सबसे बड़ी अंगूठी को देखकर हुए अभिभूत हो उठे l इस अवसर पर 15 सदस्यीय दल ने राजस्थानी नृत्य का आनंद भी आनंद लिया l


सदस्यों ने आज जेम्स एंड ज्वेलरी के म्यूज़ियम खजाना महल का दौरा किया l
दल संग्रहालय में बेशकीमती पत्थरों, ज्वेलरी, fossils, उल्कापिण्ड आदि का भव्य संग्रह को देखकर अचम्भीत हो गया l खास तौर से जयपुर की खासियत कुन्दन मीना ज्वेलरी और रूबी स्टोन में बनी सिंगल स्टोन की सूर्य भगवान की प्रतिमा को भी खूब निहारा और बारीक कारीगरी की प्रसंशा की l
GIT की चेयरमैन Nuntawan Sakuntanaga ने तारीफ करते हुए बताया कि इतना भव्य संग्रह थाइलैंड के म्यूज़ियम में भी नहीं है l
इस अवसर पर खजाना महल के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव तथा म्यूज़ियम ऑफ जेम्स एंड ज्वेलरी फेडरेशन के सचिव जीतेश गर्ग ने दल का भव्य स्वागत किया l