राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन
टुडे इंडिया ख़बर/स्नेहा
जयपुर,9 दिसंबर,224
राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का शुभारंभ करते हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य “राइजिंग” तो है ही, साथ ही “रिलायबल” भी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान “रिसेप्टिव” भी है और समय के साथ खुद को “रिफाइन” करना भी जानता है। चुनौतियों का सामना करने और नए अवसरों का निर्माण करने की क्षमता ने राजस्थान को देश के सबसे प्रभावशाली राज्यों में से एक बना दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “राजस्थान के इस आर फैक्टर में एक और नाम जुड़ गया है। यहां के लोगों ने भारी बहुमत से एक रिस्पॉन्सिव और रिफॉर्मेटिव सरकार बनाई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी टीम ने शानदार काम करके यह साबित किया है।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनका हमेशा से मानना रहा है कि जब राज्यों का विकास होगा, तभी देश का विकास होगा। “राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य है, और यहां के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है। यहां के लोगों की ईमानदारी, परिश्रम और कठिन परिस्थितियों में भी हार न मानने का जज़्बा पूरे देश के लिए प्रेरणा है।”
प्रधानमंत्री ने भारत की आर्थिक प्रगति का जिक्र करते हुए कहा, “पिछले 10 वर्षों में भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आजादी के बाद 70 वर्षों में भारत ने जो हासिल किया, उससे कहीं ज्यादा तेजी से हमने पिछले दशक में तरक्की की है। भारत का निर्यात (एक्सपोर्ट) भी इस अवधि में लगभग दोगुना हो गया है।”
उन्होंने कहा, “डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की ताकत भारत की सफलता का आधार है। भारत जैसे विविधता वाले देश में लोकतंत्र इतनी मजबूती से फल-फूल रहा है, यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। आज भारत की जनता अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के माध्यम से स्थिर और सशक्त सरकार को चुन रही है। यह भारत की प्रगति का प्रतीक है।”
अडाणी ग्रुप राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ का निवेश, ग्रीन एनर्जी और सीमेंट प्लांट्स पर रहेगा फोकस
अडाणी ग्रुप ने राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।
अडाणी सीमेंट के एमडी करण अडाणी ने राज्य में हो रहे ऐतिहासिक बदलावों की सराहना करते हुए कहा कि यह निवेश ग्रीन एनर्जी, सीमेंट प्लांट और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में किया जाएगा। इस निवेश का 50% हिस्सा अगले पांच वर्षों में खर्च किया जाएगा।
करण अडाणी ने कहा:”पिछले 10 वर्षों में भारत में 8 ट्रिलियन डॉलर का निवेश हुआ है। राजस्थान में भी अभूतपूर्व विकास हो रहा है। हमारा लक्ष्य 25,000 प्रत्यक्ष नौकरियां और 4 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां देना है।”
प्रमुख निवेश क्षेत्र:
ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम:नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक विकास।
सीमेंट उद्योग: चार नए सीमेंट प्लांट्स की स्थापना।
इंफ्रास्ट्रक्चर:जयपुर एयरपोर्ट को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए बड़े विकास कार्य..
लक्ष्य:रोजगार: 25,000 लोगों को सीधा रोजगार और 4 लाख को अप्रत्यक्ष रोजगार। समय सीमा: 50% निवेश अगले 5 साल में पूरा किया जाएगा।
करण अडाणी ने भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि अडाणी ग्रुप राजस्थान को विकास के नए आयाम पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
राजस्थान सरकार ने किया 35 लाख करोड़ के निवेश का MOU, राइजिंग राजस्थान समिट से कृषि और उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
राजस्थान सरकार ने ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के दौरान विभिन्न कंपनियों के साथ 35 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्घाटन भाषण में कहा कि इन समझौतों से राज्य के कृषि और उद्योग क्षेत्रों को पर्याप्त जल और संसाधन मिलेंगे, जिससे स्थानीय जनता को सीधा लाभ होगा।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “हमने पहले साल में समिट का आयोजन इसलिए किया है कि अगले 4 सालों में इन निवेशों को धरातल पर उतारा जा सके। यह निवेश राज्य के समग्र विकास में मदद करेगा।”
सितंबर 2024 में दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर मीट के दौरान 8 लाख करोड़ रुपये के MoUs पर हस्ताक्षर हुए थे, जिससे कुल निवेश राशि 12.50 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी।
इसके अलावा, अक्टूबर 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश का समझौता हुआ था।
प्रमुख तथ्य:समझौता राशि: 35 लाख करोड़ रुपये
लाभ: कृषि और उद्योग क्षेत्रों को पर्याप्त जल और संसाधन पूर्व निवेश: 8 लाख करोड़ रुपये (दिल्ली इन्वेस्टर मीट) अन्य समझौते: 3 लाख करोड़ रुपये (UAE के साथ अक्षय ऊर्जा में)
नई योजना: राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS-2024)
सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नई नीतियां लागू की हैं, जिनमें राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS-2024) के तहत वित्तीय प्रोत्साहन और सिंगल-विंडो क्लियरेंस प्रणाली शामिल हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चंदन की लकड़ी से बनी हुई तलवार भेंट की है। इस तलवार पर महाराणा प्रताप के जीवन के 6 प्रसंग उकेरे गए हैं। इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े सहित तमाम लोग मौजूद थे।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
यहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, हरियाणा प्रभारी डॉ.सतीश पूनिया आदि ने स्वागत किया।
पीएम मोदी करीब 7 मिनट रुकने के बाद सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) के लिए रवाना हो गए। यहां PM राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया। साथ ही, उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान सरकार की ओर से 30 लाख करोड़ के निवेश का दावा किया जा रहा है।