टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
दिल्ली, 22 दिसंबर, 2024

गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय, गांधीनगर में गांधीवादी विचार एवं शांति अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जनक सिंह मीना को गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय की सर्वोच्च निकाय कोर्ट सदस्य के रूप में 2025& से 2027 तक तीन वर्ष के लिए मनोनीत किया है।
इस कोर्ट में अध्यक्ष के रूप में कुलाधिपति डॉ. हसमुख अढिया, कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे के नेतृत्व में कोर्ट का गठन किया है। प्रो.मीना विश्वविद्यालय में अकादमिक परिषद् सदस्य, प्रकाशन अनुदान समिति सदस्य, सीएएसआर सदस्य, जनजाति मंत्रालय नोडल अधिकारी सहित अनेक समितियों के सदस्य हैं। प्रो. जनक सिंह कई विश्वविद्यालयों की पाठ्यक्रम निर्माण मण्डल, विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रहे हैं ।