27 साल की राज्यसेवा पर पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान.
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 12 जनवरी, 2025
यूट्यूब पुलिस विभाग में कार्यरत कांस्टेबल से लेकर अधिकारी तक हार्ड ड्यूटी देते समय पुलिसकर्मी बड़े सख्ती दिखाते हैं, लेकिन जब बात उन्हीं के विभाग की हो और वो तब, जब यही पुलिसकर्मी 27 साल की गौरवपूर्ण सेवाओं के बाद कुछ सम्मान चाहे या मस्ती का ख्याल आए, तो सबसे बेहतरीन मौका होता है, स्नेह मिलन समारोह का।

जी हां, ऐसा ही खूबसूरत अवसर था रविवार 12 जनवरी 2025 को कांतिचंद्र रोड़ स्थित श्री गोविंदम मैरिज गार्डन का, जब राजस्थान में पहली बार इतने बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 600 से अधिक पुलिस के पुरुष और महिला जवान एक साथ मिलकर खुशियों से लबरेज अपनी 27 साल की उत्कृष्ट सेवा का आनन्द लेने एकजुट हुए।
कार्यक्रम संयोजक हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र खीचड़, रोहिताश कुमार ने बताया कि वर्ष 1996-97 राजस्थान में पहली बार लिखित परीक्षा के माध्यम से राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती हुई थी।

जिसमें जिला जयपुर शहर में 1208 कांस्टेबल की भर्ती की गई थी। जिनको राजकीय सेवा में 27 वर्ष पूर्ण होने पर स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र खीचड़, रोहिताश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 600 से अधिक जवानों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रशंसा की बात यह रही कि भर्ती के बाद कुछ साथियों का अन्य विभाग में चयन हो गया था, जबकि कुछ साथियों का राजस्थान के अधिकांश जिलों में स्थानांतरण हो गया था, बावजूद इसके अपने साथियों से स्नेह मिलन के लिए सभी जिलों से साथीगण उपस्थित समारोह में उपस्थित हुए।

संयोजक धर्मेंद्र खींचड़ ने बताया कि इस मौके पर सभी पुलिस कर्मियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम में सभी जिलों के 1996- 97 बैच के जवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पुलिस कांस्टेबलों की ओर से रंगारंग नृत्य प्रस्तुति के साथ गीत व कविताओं की प्रस्तुति से सभी आल्हादित हो गए।
कांस्टेबलों ने कविता के जरिए पुलिस ड्यूटी के बारे में बताया। इस अवसर पर सभी ने एकजुटता से संकल्प लिया कि हम सभी पुलिस विभाग में और अधिक अनुभव एवं पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए पुलिस विभाग की गरिमा को बनाए रखेंगे।
हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र खीचड़, जयप्रकाश धीवा, रोहिताश कुमार, सोना सिंह, संजय डांगी, नरेंद्र सिंह, बुद्धा राम, नवरंग सिंह, राजेश चौधरी ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

