टुडे इंडिया ख़बर / ब्यूरो
जयपुर, 2 नवम्बर, 2024
कोटपूतली के सुजातनगर में दीपावली के दिन एक विवाहिता साक्षी यादव की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद साक्षी के पीहर पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है।
साक्षी की शादी 29 नवंबर 2022 को अंकित यादव से हुई थी। मृतका के पिता सेडुराम यादव ने प्रागपुरा थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही साक्षी के ससुराल वाले लगातार पैसे और आभूषणों की मांग कर रहे थे।
उन्होंने कई बार आभूषण और नकद देकर बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला नहीं रुका।
दीपावली के दिन साक्षी के भाई प्रवीण ससुराल गया था, जहाँ उसने देखा कि साक्षी मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान थी।
प्रवीण के अनुसार, साक्षी के पति अंकित ने धमकी दी थी कि अगली सुबह वह उसकी लाश लेकर जाएगा।
अगले ही दिन सुबह 5 बजे, प्रवीण को सूचना मिली कि साक्षी की लाश कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में है। अस्पताल पहुंचने पर प्रवीण ने साक्षी के गले, पेट और पीठ पर निशान देखे, जिससे उन्हें लगा कि उसकी हत्या की गई है।
गुरुवार को पावटा के एसडीएम कपिल उपाध्याय और थानाधिकारी राजेश मीणा ने कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया और साक्ष्य जुटाने का कार्य किया। मामले की जांच विराटनगर डीएसपी शिप्रा राजावत द्वारा की जा रही है।
इस घटना ने दीपावली की खुशियों को मातम में बदल दिया है, और साक्षी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।