टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
दिल्ली, 17 मई, 2025
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। वहीं उन्होंने भारत की सटीक स्ट्राइक्स की भी बात कबूल कर ली है। वहीं अपने सेना के जवानों को संबोधित करते हुए भारत को लेकर बड़ा बयान दिया।
उन्होंने इस दौरान भारत को एशिया का बॉस बता दिया। पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि, भारत एशिया का बॉस है हमने उसके ऊपर हमले कर अपनी ताकत साबित कर दी।
पाकिस्तानी पीएम के मुंह से निकली सच्चाई
बता दें कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सीजफायर के बाद से ही खुद की ही पीठ थपथपा रहे हैं। लगातार पाकिस्तान में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं और अपनी झूठी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी दौरान उनके मुंह से सच्चाई निकल ही गई। और भारत को एशिया का बॉस मान लिया। उन्होंने ये बात पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, सेना और ISI के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कहीं। वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शहबाज़ शरीफ़ ने माना भारत ने किया अटैक
बता दें कि, पाकिस्तानी पीएम ने इसके अलावा ये भी कबूल किया कि, भारत ने उसके ऊपर कई मिसाइल अटैक किए। इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान मॉन्युमेंट में आयोजित कार्यक्रम में शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि, भारत के बैलिस्टिक मिसाइलों ने 10 मई को नूर खान एयरबेस समेत कई ठिकानों को निशाना बनाया जो कि पाकिस्तान की आमतौर पर हमलों से इनकार करने की नीति के उलट एक अजीबोगरब घटना थी।
शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि, ’10 मई को लगभग 2:30 बजे रात जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सुरक्षित लाइन पर कॉल कर जानकारी दी कि भारत के बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य इलाकों को टारगेट किया है। हमारी वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक का उपयोग कर देश की रक्षा की, और उन्होंने चीनी जेट्स पर आधुनिक उपकरणों और टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया।’
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत का शक्ति प्रदर्शन
बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सीमा पार किए बिना पाकिस्तान के अंदर स्थित 9 आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया। जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। इस ऑपरेशन में भारत की रक्षा क्षमताओं की श्रेष्ठता को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया।

