टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 8 जनवरी, 2025
जयपुर राजस्थान आवासन मण्डल में बुधवार 8 जनवरी को मण्डल मुख्यालय जनपथ ज्योतिनगर जयपुर के प्रांगण में स्थित गणेश मंदिर में पौषबडे प्रसादी का आयोजन शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा।
गणेश मंदिर विकास समिति के रूपेश तिवारी, मोहन सिंह, राकेश डीगवाल, गोविन्द नाटाणी ने बताया कि हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी गणेश जी के विशेष फूलों की श्रृंगार झांकी सजाई जाएगी एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी के छप्पन भोग एवं मूंग का हलवा, दाल के बड़े, सब्जी व पूरी का विशेष भोग लगाया जाएगा।
इस अवसर पर मण्डल के आवासन आयुक्त, मुख्य अभियंता, सचिव, वित्तीय सलाहकार निदेशक (विधि) सहित राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दशरथ कुमार महामंत्री प्रदीप शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद सहित कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य सहित मण्डल अधिकारी कर्मचारी प्रसादी में उपस्थित रहेंगे।