मौनी अमावस्या के दिन रेलवे चलाएगी 360 से अधिक ट्रेनें : रेलवे बोर्ड चेयरमैन
मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए भारतीय रेल रिकॉर्ड 360 ट्रेनें चला रही है…
स्टेशनों पर जरूरतमंदों को मदद के लिए 24 घंटे RPF और रेल कर्मयोगी तैनात…
रेलवे स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया में यात्रियों के ठहरने का व्यापक प्रबंध..
मौनी अमावस्या पर जा रहे महाकुंभ, तो रूट डायवर्जन से लेकर ट्रेन; रहने-खाने और Entry-Exit तक इन बातों का रखे ध्यान
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
दिल्ली, 29 जनवरी, 2025
महाकुम्भ 2025 के मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को लेकर भारतीय रेल ने व्यापक प्रबंध किया है।
मंगलवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने इस संबंध में रेल भवन में मीडिया से बातचीत की।


उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए हम 29 जनवरी को कुल 360 ट्रेनें चला रहे हैं। प्रयाग महाकुंभ के किसी एक दिन के लिए ये भारतीय रेल का ऑल टाइम हाई नंबर है।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सतीश कुमार ने कहा कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन विशाल जनसमूह पवित्र स्नान के लिए प्रयाग पहुंचता है। इसको ध्यान में रखकर रेलवे अपनी तैयारियों को अगले स्तर पर लेकर गया है।

ट्रेन चलाने से लेकर प्लेटफॉर्म तक, हर जगह यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। रेगुलर और मेल स्पेशल मिलाकर मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए कुल 360 ट्रेनें चलाई जाएंगी।
29 जनवरी को हर 4 मिनट पर महाकुम्भ के लिए एक ट्रेन चलेगी। 13-14 जनवरी को हमने 130 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, उसके रिस्पॉन्स को ध्यान में रखकर मौनी अमावस्या के दिन ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों के संचालन की व्यवस्था की गई है।
यात्रियों की सुविधा के लिए 24 घंटे तैनात हैं रेल कर्मयोगी
रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के पहुंचने के बाद बुजुर्ग और जरूरतमंदों को रेल सुरक्षा बल के जवान और अन्य रेल कर्मयोगियों की ओर से कंधों और पालकियों पर लेकर पार पहुंचा रहे हैं। ऐसे दृश्य अक्सर प्रयागराज और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर देखे जा रहे हैं। जो सेवा और भक्ति की मिसाल पेश करता है।
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए चौबीस घंटे मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ट्रेन के एक स्थान से चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह सुरक्षा में तैनात हैं।
होल्डिंग एरिया में व्यापक व्यवस्था
इस भव्य आयोजन में विशाल जनसमूह को संभालने के लिए होल्डिंग एरिया बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। रेलवे स्टेशनों के बाहर जो कलर कोडिंग होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, वहां यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। स्नान के बाद स्टेशन आ रहे यात्रियों को अगली ट्रेन तक के लिए रोकना सबसे बड़ी चुनौती है। लेकिन हमारे रेल कर्मयोगी दिन रात श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं, जिसकी वजह से इतना बड़ा आयोजन इतनी सुगमता से सफलता की ओर बढ़ रहा है। यात्रियों का भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। रेलवे परिसर में लगाए गए लगभग 1200 सीसीटीवी कैमरों के जरिए सुरक्षा और दूसरी ज़रूरी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है।
प्रयागराज जंक्शन के पास स्थित खुसरो बाग के होल्डिंग एरिया में 1 लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से श्रद्धालुओं और यात्रियों को फूड पैकेट एवं कई दूसरी जरूरी की चीज भी होल्डिंग एरिया में दी जा रही हैं।
भारतीय रेल ने अपनी सेवा और सुरक्षा के जरिए करोड़ों श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाने के साथ, उन्हें यह अहसास दिलाया कि भारतीय रेल हर यात्रा में उनका सच्चा साथी है। इस वर्ष के दिव्या एवं भव्य महाकुम्भ में भारतीय रेल यात्रियों की सेवा को अपना ध्येय बनाते हुए अधिक से अधिक लोगों की सहायता के लिए संकल्पित है।
चेयरमैन रेलवे बोर्ड सतीश कुमार ने टुडे इंडिया ख़बर से खास बातचीत में बताया कि हर चार मिनट में प्रयागराज से ट्रेन चलेगी। उन्होंने बताया कि यह रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी फ्लीट है। 360 ट्रेनों में 190 स्पेशल ट्रेनें हैं।
सतीश कुमार ने बताया कि एक दिन में लगभग 360 ट्रेनों का परिचालन प्रयागराज से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए स्पेशली जो हमारे प्रयागराज के एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर है, उसको पूरा सुधार किया गया है। हमारा डबलिंग का कार्य रामबाग से बनारस के लिए था, इसमें फाफामऊ को भी शामिल किया गया है। नए प्लेटफार्म, होल्डिंग एरियाज यह सारी व्यवस्थाएं यात्रियों के लिए की गई है।
सतीश कुमार ने बताया कि 190 स्पेशल ट्रेनें मिला के तकरीबन 360 ट्रेनें हमारी रेगुलर प्लस चल रही हैं। हर चार मिनट में एक गाड़ी हमारी चल रही है। यह एक अच्छा हमारा परफॉर्मेंस है। यात्रियों को हम लोग पूरी तरह गाइड करके प्लेटफार्म तक लेकर जा रहे हैं, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो।
मकर संक्रांति को था ट्रायल रन
सतीश कुमार ने बताया कि 132 ट्रेनें जो हमने मौनी अमावस्या के लिए प्लान की थीं, हम लोग 14 जनवरी को ही इसे चला करके अपना टेस्ट कर चुके हैं। अब इससे ज्यादा हमको गाड़ियां चलानी हैं। उन्होंने कहा कि पहला टेस्ट मकर संक्रांति का हमारा सफल रहा है।
गृह मंत्रालय की है नजर
सतीश कुमार ने कहा कि अलग-अलग स्तर पर हम लोगों ने प्लानिंग की। इस पर राज्य स्तर और केंद्रीय स्तर पर भी होम सेक्रेटरी के पास मीटिंग हुई। बैठक के दौरान प्रयागराज जिले को डी कंजेस्ट करने का प्लान बना।
कई गाड़ियों को डायवर्ट किया गया
सतीश कुमार ने बताया कि हम लोगों ने काफी एक्शंस लिए हैं। कुछ गाड़ियों को सूबेदारगंज पर शिफ्ट किया गया है। कुछ गाड़ियों को टर्मिनेट किया गया है। हम कुछ गाड़ियों को डायवर्ट कर रहे हैं। डायवर्जेंट मतलब लंबा डायवर्सन नहीं प्रयागराज की जगह वह नैनी जा रही हैं।
आरपीएफ की तैनाती
सतीश कुमार ने बताया कि जो भी हमारी सीढ़ियां हैं, उस पर हम इस बात का ध्यान रखते हैं कि एक बार में एक ही डायरेक्शन में जाएं, क्योंकि सीढ़ियों पर सबसे ज्यादा सेफ्टी रिलेटेड इश्यूज रहते हैं। हमारे जो यात्री ओल्ड एज के हैं, उनके लिए हमारे जो स्टाफ हैं, उनको पूरा गोदी में बैठाकर, कुर्सी में बैठाकर लेकर जा रहे हैं। उनके लिए पालकी की व्यवस्था की गई है, जिससे कि ऐसे यात्रियों को भी हम लोग गाड़ियों तक अच्छे ढंग से पहुंचा सकें।
अयोध्या बनारस में अलर्ट
सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार को प्रयागराज से 1,50,000 यात्री अयोध्या गए हैं। हमारे अयोध्या से स्पेशल गाड़ियों की व्यवस्था की गई है और वहां पर भी होल्डिंग एरिया किए गए तो वहां पर भी हमारी टीम पूरी लगी हुई है। स्टेट गवर्नमेंट के होल्डिंग एरिया, रेलवे के होल्डिंग एरिया उनको बहुत अच्छे ढंग से व्यवस्थित किया गया है।

