राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को..
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 28 मार्च, 2025
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से नवसवंत्सर की पूर्व संध्या पर 29 मार्च से “एक परिवार – एक परिण्डा” अभियान की शुरूआत खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी कार्यालय, गंगामाता मंदिर, स्टेशन रोड, जयपुर से खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी के अध्यक्ष रामकिशोर खुटेटा करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि समिति की ओर से विगत 15 वर्षो से निरंतर परिण्डा अभियान चलाया जा रहा है। परिण्डा अभियान के तहत जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के सरकारी विद्यालय एवं मंदिरों में बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डा लगाने के साथ ही उनके रख रखाव की क्षेत्र के समिति के सदस्यों को दायित्व सौंपा जायेगा। नवसवंत्सर की पूर्व संध्या पर बेजुबान पक्षियों की सरंक्षणता के लिए समिति की ओर से जागरूकता अभियान के लिए पोस्टर का विमोचन भी किया जाएगा।
क्षेत्रवार परिण्डा अभियान कार्यक्रम में समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुरारी लाल नाटाणी, राकेश नाटाणी, सुधीर नाटाणी, संयुक्त मंत्री कपिल नाटाणी, हेमलता नाटाणी, महेश नाटाणी, कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी, प्रचार मंत्री नीरज नाटाणी, संगठन मंत्री गोविन्द सहाय नाटाणी, कार्यालय मंत्री पंकज नाटाणी, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका शिमला नाटाणी, युवा प्रकोष्ठ संयोजक निखिल नाटाणी, कार्यकारिणी सदस्य केदार नाटाणी, शरद नाटाणी, रामगोपाल नाटाणी, कृष्णकुमार नाटाणी, अनिता नाटाणी, सीमा नाटाणी की ओर से अपने अपने क्षेत्रों में परिण्डा वितरण एवं लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी के निर्देशानुसार अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों सहित समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं महामंत्री की 29 मार्च को सुबह 11 बजे नवसवंत्सर एवं राजस्थान दिवस के पूर्व संध्या पर बैठक खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी कार्यालय, गंगामाता मंदिर, स्टेशन रोड, जयपुर पर आयोजित की जाएगी। बैठक में विगत वर्षो के कार्यक्रमों के आय व्यय का ब्यौरा रखने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

