टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 22 अक्टूबर, 2024
भारतीय विद्या भवन इनफ़ोसिस फाउंडेशन के कल्चरल आउट रीच प्रोग्राम की एक सौ आठवीं कड़ी में मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के
प्रसिद्द कलाकार भुट्टा खान मांगणियार और उनके दल ने
महाराणा प्रताप सभागार में, दर्शकों के सामने अपनी गायकी, खड़ताल और ढोलक का जादू
बिखेरा।
महाराणा प्रताप सभागार में
हुए इस कार्यक्रम मे भुट्टा खान
ने अपनी मखमली आवाज़ से
भगवान कृष्ण की महिमा और उनके लोक में प्रचलित अनेक नामों को लेकर कृतज्ञता से “मेरे सांवरिया के हजार नाम” गया तो
सभागार कृष्णमय हो गया।
सुरों का कारवां आगे बढ़ा, “ए री सखी मंगल गाओ ” गीत के साथ।लोक जीवन में इंसान के साथी चरखे का महत्व “चरखो”
में गाया ,तो रेगिस्तान का अदभुत
वर्णन अपने गीत “धोरा धोरा मं”
बखूबी गया तो अगले गीत “झिरमिर झिरमिर “में तपती रेत पर आई पहली बरसात की सौंधी
सुगंध मानो सभागार में भर गई।
कार्यक्रम में गायन भुट्टा खान व
रौशन खान का रहा,ढोलक पर सवाई खान,खड़ताल पर मोती खान और भपंग पर सावन खान
ने शानदार प्रदर्शन किया।