टुडे इंडिया ख़बर/स्नेहा
जयपुर,2 दिसंबर, 2024

राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर में होने वाले प्रतिष्ठित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 18वें एडिशन की बहुप्रतीक्षित वक्ताओं की पहली सूची का ऐलान हो गया है। यह फेस्टिवल 30 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक क्लार्क्स आमेर होटल में आयोजित होगा।
टीमवर्क आर्ट्स द्वारा आयोजित इस महोत्सव में लेखकों, विचारकों और साहित्य प्रेमियों का वैश्विक जमावड़ा देखने को मिलेगा।
इस साल, फेस्टिवल में आंद्रे एचिमन, नसीम निकोलस तालेब, मानव कौल, और टीना ब्राउन जैसी हस्तियां शामिल होंगी।
पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर जोर देते हुए, इस फेस्टिवल में भाषायी विविधता और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रस्तुत किया जाएगा।
इसके साथ ही, जयपुर म्यूजिक स्टेज और जयपुर बुकमार्क जैसे प्रमुख कार्यक्रम साहित्य के साथ कला, संगीत और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अद्भुत अनुभव प्रदान करेंगे।
वक्ताओं की पहली सूची: 300 से अधिक वक्ताओं की उपस्थिति।
फोकस: पर्यावरण, सांस्कृतिक समृद्धि, और नवाचार।
भाषायी विविधता: हिंदी, तमिल, बांग्ला, पंजाबी, राजस्थानी सहित कई भाषाओं का समावेश।
जयपुर बुकमार्क (JBM): इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ साहित्यिक नेटवर्किंग।
जयपुर म्यूजिक स्टेज: भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुतियां।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का यह संस्करण न केवल विचारों और कहानियों का संगम होगा, बल्कि विविध संस्कृतियों के बीच एक पुल का काम करेगा।