टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 25 अक्टूबर, 2024
जयपुर नगर निगम हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि पार्षद समेत सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान बरकरार रहे, प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो।
शर्मा ने कहा कि निगम के अधिकारियों में हावी हो रही है अफसरशाही जिसके कारण आम जनता को परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा चालकों के पास निगम का अधिकृत आईडी हो, क्षेत्रीय पार्षद विकास कार्यों का सत्यापन और अनुमोदन की जांच करें।
अतिक्रमण के मामले में कोई प्रभाव और दबाव काम नहीं करेगा और रात्रि के समय निर्माण कार्य सख्ती से बंद होने चाहिए। विकास के नाम पर राजनीतिक भेदभाव न हो, हम सभी एक हैं साथ मिलकर जयपुर को आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि यदि किसी ठेले वाले के ठेले पर पुलिस वाला वसूली करने के लिए डंडा मारता है, तो यह लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार के समान है।
सांसद मंजू शर्मा और महापौर कुसुम यादव समेत भाजपा के साथ कांग्रेसी पार्षदों ने भी तालियां बजाकर शर्मा की बात का समर्थन किया।
इन जगहों का हुआ नया नामकरण..
निगम हैरिटेज की साधारण सभा की तृतीय बैठक में कई अहम प्रस्ताव भी पास हुए।
शर्मा की पहल पर सिविल लाइंस के अंतर्गत डिस्पेंसरी संख्या 4 से एनबीसी तक जाने वाले मार्ग का नाम हरिपुरा मार्ग, जनाना अस्पताल का माता यशोदा अस्पताल होगा।
चांदपोल सर्किल का नाम महर्षि वाल्मीकि चौक होगा और 21 फीट की मूर्ति लगाई जाएगी। विभिन्न भवनों के नाम बदलने की प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ है।
पांचबत्ती सर्किल से सिंहद्वार जाने वाले मार्ग का नाम माता लीलावती मार्ग, वार्ड संख्या 77 के परमानंद पार्क में स्थित भवन का नाम गुलाब चंद नावरिया भवन होगा।
इस दौरान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा-45 के तहत निम्न सार्वजनिक मार्गों/भवनों/चौराहों का नामकरण का प्रस्ताव पास हुआ है।
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 25 अक्टूबर, 2024