इन्फ्रास्ट्रक्चर: सप्लाई चेन की अहम कड़ी’ सत्र में गडकरी ने राजस्थान को दी 30,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात…

टुडे इंडिया ख़बर/स्नेहा
जयपुर,10 दिसम्बर,2024

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत आयोजित ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर-एन इम्पोर्टेन्ट लिंक इन द सप्लाई चेन’ सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाई पर ले जाने की योजना प्रस्तुत की।
भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य: नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। इसके लिए बुनियादी ढांचे में निवेश करना प्राथमिकता है।
इस लक्ष्य के तहत गडकरी ने राजस्थान को 30,000 करोड़ रुपये की लागत से 800 किमी लंबी 9 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी।
इनमें जयपुर रिंग रोड, कोटपूतली-आगरा ग्रीनफील्ड हाईवे, और जयपुर-किशनगढ़-अमृतसर हाईवे जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा का बयान: डबल इंजन सरकार का असर:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजस्थान के बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार हो रहा है। राज्य में 3 लाख किमी से अधिक का रोड नेटवर्क है। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे का 58% हिस्सा राजस्थान में स्थित है, जिससे देश के 40% बाजार तक सीधी पहुंच है।जयपुर समेत राज्य में 7 हवाई अड्डे और 6,000 किमी लंबा रेल नेटवर्क है।
राजस्थान के लिए प्रमुख परियोजनाएं:
जयपुर रिंग रोड: 6,500 करोड़ रुपये की लागत। कोटपूतली-आगरा ग्रीनफील्ड हाईवे: 6,800 करोड़ रुपये।जयपुर-किशनगढ़-अमृतसर हाईवे: 12,000 करोड़ रुपये।पाली में रायपुर-जस्साखेड़ा एलीवेटेड रोड: 538 करोड़ रुपये। सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर बाइपास: 500 करोड़ रुपये। नागौर-नेत्रा सड़क निर्माण: 1,400 करोड़ रुपये। झुंझुनूं-पचेरी सड़क निर्माण: 1,400 करोड़ रुपये।सिंघाना-खेतड़ी सड़क निर्माण: 600 करोड़ रुपये।
अंतरराष्ट्रीय और मल्टी-मॉडल संपर्क:
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क राज्य के परिवहन और लॉजिस्टिक्स को आसान बना रहे हैं।
राज्य में 8 इनलैंड कंटेनर डिपो बंदरगाहों पर दबाव कम कर रहे हैं। पहली बार 2,750 किमी लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, एनएचएआई चेयरमैन संतोष कुमार यादव, और प्रमुख उद्योगपति मौजूद रहे।
राजस्थान में सड़क, रेलवे और हवाई संपर्क के विस्तार से राज्य में निवेश और विकास के अवसर बढ़ेंगे। यह न केवल राज्य को बल्कि भारत को आर्थिक प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगा।