पुष्प होली में पानी कलर, गुलाल व अन्य तरीके के रंग निषेध
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 8 मार्च, 2025
जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में 13 मार्च को उत्सव होली फर्स्ट का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर गोविंददेव जी की मंगला आरती दर्शन सुबह 4:30 सी 7:00 बजे तक होंगे इसके बाद धूप आरती दर्शन प्रत हा 7:45 बजे से 9:00 बजे तक श्रृंगार आरती दर्शन 9:30 बजे से 10:15 बजे तक राजभोग आरती दर्शन प्रातः 11:45 से 11:15 तक होंगे। राजभोग आरती के बाद केवल पुष्प होली खेली जाएगी इस दौरान विभिन्न प्रकार के कलर गुलाल और अन्य सामग्री मंदिर परिसर में निषेध रहेगी गोविंद दरबार में शाम की ग्वाल आरती दर्शन शाम 5:00 बजे से 5:30 बजे तक संध्या आरती दर्शन 7:45 बजे से 7:30 बजे तक एवं शयन आरती दर्शन रात्रि 8:00 बजे से 8:30 तक रहेंगे।

