तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन वर्कशॉप शुरू
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 24 जनवरी 2025
जयपुर के गांधी वाटिका म्यूजियम परिसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐतिहासिक इमारतों का चित्रण किया जा रहा है।

शुक्रवार को विनीता आर्ट्स व स्काईहॉक की ओर से व पुरातत्व विभाग के सहयोग से गांधी वाटिका म्यूजियम परिसर में तीन दिवसीय पेंटिंग वर्कशॉप और प्रतियोगिता शुरू हुई।


आयोजक विनीता ने बताया कि इसमें 30 महिला कलाकार हिस्सा ले रही है।
यह कलाकार भारत की ऐसी ऐतिहासिक इमारत का चित्रण कर रही है, जिनकी भारत के स्वतंत्रता संग्रामकाल में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

वर्कशॉप का उद्घाटन पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज नरेंद्र और अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेन्द ने कहा की इस तरह के आयोजनों से कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलता है।
प्रतियोगिता में कविता उपाध्याय, मीना जैन, गीतांजलि, दीपशिखा मेहता, रीमा तोमर, सुषमा, रश्मि राजावत, मीनाक्षी, कौशल्या, धर्मेंद्र, कविता राठौर, पूजा भार्गव, श्रेया, हेमल, अंजू शर्मा, प्रियंका, सुमित्रा, वंदना अग्रवाल, कोमल, शिला पुरोहित, कुमकुम, नीलम, मेघा, लक्ष्मी, बिंदू, विनीता सिंह आदि महिला कलाकार भाग ले रही है।

वही, विनीता ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 26 जनवरी को होगा।
26 जनवरी को प्रतियोगिता मे विजेताओं की पेंटिंग का चुनाव किया जाएगा। इसमें प्रोफेसर चिन्मय मेहता विजेता कलाकृति का चयन करेंगे। उसके बाद विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेन्द ने कहा की इस तरह के आयोजनों से कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलता है।

