शिक्षक परमार्थ की जीती जागती मूर्ति है – स्वामी किशन दास

शिक्षा सर्व सुलफ हो, शिक्षा में निवेश हो- प्रो. राकेश संभोरिया

टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
दौसा, 17 जनवरी, 2025

अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षा संघ (अरस्तु )का दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन शुक्रवार 17 जनवरी को श्रीनाथ पैलेस, दौसा में शुरू हुआ।


सम्मेलन में शिक्षा मंत्री की ओर से वीडियोग्राफी एवं उपस्थित रजिस्टर की प्रति मांगने के बयान का असर साफ तौर पर देखने को मिला।
इस मौके पर उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करने वालों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रो. राकेश सम्बोरिया ने कहा कि शिक्षा में निवेश हो, नवाचार हो, शिक्षा में मूलभूत संसाधनों की शीघ्र पूर्ति हो ।
मुख्य अतिथि महंत किशन दास स्वामी ने कहा कि शिक्षक परमार्थ की जीती जागती मूर्ति है। व्यक्ति को शिक्षक बनाना परमात्मा की बड़ी कृपा है।
विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षक को डिजिटल क्षेत्र में पारंगत होना समय की बड़ी आवश्यकता है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि सरकार जानबूझकर तबादला नीति नहीं बनाना चाहती हैं।
विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह ने बताया कि निजी विद्यालयों को आरटीई की फीस पुनर्भरण एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने से ही सरकारी विद्यालयों का नामांकन कम हुआ है।
प्रदेश प्रवक्ता, अरस्तु, देवकरण गुर्जर ने बताया कि शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षकों की वीडियोग्राफी एवं उपस्थिति का स्वागत किया गया। सम्मेलन को लालाराम सैनी, लाल मीणा, गजेंद्र सिंह राठौड़ आदि ने भी संबोधित किया।
जिला अध्यक्ष हरि सिंह गुर्जर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।