प्रधानमंत्री मोदी ने किया परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास
टुडे इंडिया ख़बर / ब्यूरो
दिल्ली, 29 अक्टूबर, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने राजस्थान के 8 जिलों को क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स की सौगात दी।
उन्होंने वी.सी. के माध्यम से “पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स का शिलान्यास किया।
समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के आर.बी.एम अस्पताल में पहुंचे थे।
पीएम ने कहा, हम सबके लिए खुशी की बात है कि आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। ये प्रमाण है, आयुर्वेद को लेकर बढ़ रहे वैश्विक आकर्षण का। ये प्रमाण है, नया भारत अपने प्राचीन अनुभवों से विश्व को कितना कुछ दे सकता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ तय किए हैं।
पहला- प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, यानि बीमारी होने से पहले का बचाव, दूसरा- समय पर बीमारी की जांच, तीसरा- मुफ्त और सस्ता इलाज, सस्ती दवाएं, चौथा -छोटे शहरों में अच्छा इलाज, डॉक्टरों की कमी दूर करना और पांचवां -स्वास्थ्य सेवा में टेक्नॉलॉजी का विस्तार।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय निदान स्वास्थ बीमा योजना की शुरूआत भी की।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने हेल्थ को विकास के साथ जोड़कर, सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय का जो हेल्थ मॉडल तैयार किया है, उसने देश की जनता के लिए हेल्थ सर्विस को एक्सेसिबल, अफोर्डेबल और अवेलेबल बना दिया है। प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि अगर देश का हर नागरिक स्वस्थ होगा तो स्वस्थ समाज बनेगा और स्वस्थ समाज समृद्ध देश का निर्माण कर पाएगा।