लगातार तीसरे साल चलेगी चादर
ईसरदा बांध का कार्य अभी भी अधूरा
टुडे इंडिया / स्नेहा
जयपुर, 16 जून, 2025
राजस्थान के टोंक जिले के राजमहल में स्थित बीसलपुर बांध इस बार फिर छलकेगा। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। जबकि, सोमवार को बीसलपुर बांध के केचमेंट एरिया में हुई 15 मिमी बारिश के बाद बांध का जलस्तर 312.45 आरएल मीटर हो गया है।
एक बार फ़िर बीसलपुर बांध छलकने के बाद लगभग दो बार बांध फ़िर से भर जाए, इतना पानी बहकर बर्बाद हो जाएगा। लेकिन, राज्य प्रशासन ने अभी तक भी इस पानी को बचाने के लिए कोई वैकल्पिक उपाय हजन किया है। हालांकि, ईसरदा बांध को इसका विकल्प माना गया था। लेकिन, उसका कार्य दिसम्बर तक पूर्ण होने की संभावना है।

