टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 8 मार्च, 2025
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति एवं एएसजी नेत्र चिकित्सालय एवं मेट्रो मास हाॅस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को श्री जागेश्वर शिव मंदिर एलएस नगर नया खेडा विद्याधर नगर जयपुर में महिला सशक्तिकरण एवं नारी उत्थान जागरूकता अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रतिभावान महिलाओं सम्मानित किया गया। इस मौके पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी एवं महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं नारी उत्थान जागरूकता केे तहत लगाए जा रहे चिकित्सा शिविर के कार्यक्रम संयोजक हेमलता नाटाणी एवं सहसंयोजक शिमला नाटाणी, अनिता नाटाणी, सीमा नाटाणी एवं कार्यक्रम समन्वयक नीरज नाटाणी, कपिल नाटाणी, राहुल नाटाणी थे।
कार्यक्रम संयोजक हेमलता नाटाणी ने बताया कि चिकित्सा शिविर में ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय की ओर से नेत्रों की निःशुल्क जांच करने के साथ ही मेट्रो मास हाॅस्पिटल की ओर से सामान्य चिकित्सा जांच शिविर में ब्लड प्रेसर शुगर ई सी जी बी एम डी एवं महिला रोग विशेषज्ञ एवं हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं आर्थो विशेषज्ञ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. रजत गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रीति विजय, दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. नेनसी गुप्ता, डाॅ. सचिन गुप्ता एवं डायटिशियन वेलनेस सेंटर की ओर से निःशुल्क जांच की गई एवं परामर्श दिया गया।
सम्मान समारोह एवं चिकित्सा परामर्श शिविर में क्षेत्रीय पार्षदों सहित खण्डेलवाल वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित समाज सेवी नरेश अग्रवाल, समाज सेवी सीताराम अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद दिनेश कावंट, प्रियंका अग्रवाल, प्रेमदेवी शर्मा, रूपकंवर, सुमन राजवंशी, महेश सांगी सहित पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी कार्यक्रम में शिरकत हुए।

