टुडे इंडिया ख़बर / संतोष वशिष्ठ
जयपुर, 13 अप्रैल, 2025

जयपुर के विद्वान पं. पुरुषोत्तम गौड़ आगामी 14 अप्रेल से 20 अप्रेल तक थाईलैंड के कोसमुई की धार्मिक यात्रा पर रहेंगे। इस धार्मिक यात्रा के दौरान वे विभिन्न धार्मिक स्थलों का दौरा और आध्यात्मिक चिंतन करेंगे। वही, अपने शिष्यों और अनुयायियों के लिए भविष्यफल दरबार भी लगाएंगे। इसके अतिरिक्त वे प्रभु राम, कृष्ण, धर्म और आध्यात्म जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान भी देंगे, जिससे वहां उपस्थित लोगों को ज्ञान और प्रेरणा प्राप्त होगी।
पं. पुरुषोत्तम गौड़ अपनी विद्वता और धार्मिक ज्ञान के लिए जाने जाते हैं और देश-विदेश में उनके अनुयायी हैं। उल्लेखनीय है कि धर्म प्रचार के लिए वे इससे पहले ब्रिटेन, अमेरिका समेत 40 देशों की यात्रा कर चुके हैं।
यह यात्रा पं. गौड़ को अपने अनुयायियों को शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी। साथ ही यह विभिन्न संस्कृतियों के बीच संवाद और समझ को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। कोसमुई में भविष्यफल दरबार और व्याख्यानों का आयोजन उनके अनुयायियों के लिए एक विशेष अवसर होगा, जिससे वे व्यक्तिगत मार्गदर्शन और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।
पं. पुरुषोत्तम गौड़ की इस धार्मिक यात्रा और कार्यक्रमों से उनके अनुयायियों को प्रेरणा मिलेगी।