अंतर्राष्ट्रीय “रंगोत्सव” कला उत्सव में उमड़े कला प्रेमी

टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
दिल्ली, 25 नवंबर, 2025

“इतनी बड़ी तादाद में कला की गतिविधि में अटूट भागीदारी दिखी जबकि सभी यह मानते है कला अभी भी हमारे यहां उपेक्षित व हासिए पर है। सभी विचारशील जन यह मानते है कि योग और प्राणायाम की तरह ही, रचनात्मक तल्लीनता भी, जीवन को आनंद और शुकून से सराबोर कर देती है, पता नहीं समय कैसे – कैसे गुजर जाता है, मैं सोचता हूँ वहां उपस्थित सभी कलाकार और कला प्रेमी इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहे और हम इससे भी ऐसे बदलावकारी खुशनुमा उत्सव निरन्तर आपसी और पारस्परिक सहयोग से मानते रहे। यह कहना है प्रो. चिन्मय मेहता का। वे संदीप रावल आर्ट स्टूडियो की ओर से जयपुर की तिलक गीताई” आर्ट एंड कल्चर दीर्घा में 22 से 24 तक आयोजित “रंगोत्सव” अंतराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
आर्ट एंड कल्चर दीर्घा में 22 से 24 नवंबर 2024 तक सैकड़ों कलाप्रेमियों को कला की कई गतिविधियां देखने को मिली।
इस अवसर पर मेहता के साथ कला प्रतियोगिता के विद्यार्थियों एवं सभी कलाकारों को पद्मसी तिलक गीताई, डॉ. रेणु शाही, संदीप रावल, रवीन गुप्ता एवं गुरमीत सिंह ने सम्मान-पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।