टुडे इंडिया ख़बर / संतोष वशिष्ठ
जयपुर, 14 अप्रैल, 2025


अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी समन्वय परिषद, राजस्थान आवासन की ओर से मण्डल मुख्यालय में अम्बेडकर जयंती के पर सोमवार को पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें परिषद के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सामरिया ने सभी को अम्बेडकर जयंती पर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अम्बेडकर ने अपने विचारों व योग्यता से दुनिया को प्रभावित किया है। इसी कारण आज के दिन बाबा साहेब को पुरे विश्व में याद कर एक उत्सव के रूप मे जयंती को मनाई जाती है। इस अवसर पर मण्डल के मुख्य अभियन्ता टी.एस.मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता हंसराज दुपगा , आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रदीप शर्मा, सचिव गोविन्द नाटाणी, आवासीय अभियन्ता बी. एल. मीणा, जे. सी. गोधा, जे.पी.वर्मा. दानाराम गैवा,कैलाश मीणा,धनराज नायक, आवासन अधिकारी सीताराम गोठवाल, रामनारायण जाबडोलिया, कन्हैयालाल पालीवाल, नरेन्द्र कुमार, मुकेश तंवर आदि अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।